भारत ने UN में उठाया ड्रोन का मुद्दा, कहा- हथियार की तरह हो रहे इस्तेमाल पर ध्यान देने की जरूरत

नयी दिल्ली। भारत ने जम्मू में उच्च सुरक्षा वाले हवाई अड्डा परिसर स्थित वायुसेना स्टेशन में हुए ड्रोन हमले के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में उठाया। भारत ने कहा कि आतंकवादी अब ड्रोन के जरिए सामरिक और व्यावसायिक महत्व के ठिकानों को निशाना बना सकते हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने ग्लोबल आतंकवाद को लेकर हुई कॉन्फ्रेंस में बताया कि पहली बार भारत में ड्रोन के इस्तेमाल कर आतंकवादी हमला किया गया है। इसके साथ ही यूएन में भारत ने चिंता जताते हुए कहा कि आतंकवादी उद्देश्यों के लिए हथियारयुक्त ड्रोन के उपयोग की संभावना पर सदस्य देशों को गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आंतरिक सुरक्षा मामलों के विशेष सचिव वीएसके कौमुदी ने कहा कि आतंकवादी समूहों द्वारा भयानक उद्देश्यों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सुरक्षा एजेंसियों के लिए खतरा और एक चुनौती है। उन्होंने कहा कि कम लागत का विकल्प होने की वजह से आतंकियों को आसानी से ड्रोन उपलब्ध हो जाता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here