भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Limited) ने बुधवार को भारतीय सेना के लिए कोंकर्स-एम (Konkurs–M) एंटी टैंक मिसाइलों के निर्माण और आपूर्ति के लिए 3131.82 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. यह मिसाइल तीन साल बाद भारतीय सेना के बेड़े में शामिल होगा. एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीडीएल की ऑर्डर बुक पोजीशन 11,400 करोड़ रुपये है, जिसमें कोंकर्स-एम (Konkurs–M) अनुबंध भी शामिल है.
भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कमोडोर सिद्धार्थ मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने कहा कि कोंकर्स-एम का निर्माण बीडीएल द्वारा एक रूसी OEM (Original Equipment Manufacturer) के साथ लाइसेंस समझौते के तहत किया जा रहा है. मिसाइल को अधिकतम सीमा तक स्वदेशी बनाया गया है. बीडीएल मित्र देशों को निर्यात के लिए कोंकर्स-एम मिसाइल की भी पेशकश कर रहा है.
BDL ने अपनी विनिर्माण क्षमता में वृद्धि की है
BDL ने कोंकर्स-एम की घरेलू और विदेशी मांग को पूरा करने के लिए अपनी विनिर्माण क्षमता में वृद्धि की है. अपनी वैश्विक पहुंच के चलते यह निर्यात के लिए कोंकर्स-एम के अलावा मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (Portable Anti-Tank Guided Missiles), नाग (Nag), मिलन -2 टी ( Milan-2T) और अमोघा (Amogha) की भी पेशकश कर रहा है.
Konkurs–M की खासियत
Konkurs–M एक दूसरी पीढ़ी की मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल है, जो विस्फोटक पदार्थ से लैस बख्तरबंद वाहन को नष्ट करने में सक्षम है. मिसाइल को बीएमपी-द्वितीय टैंक या जमीन लांचर से लॉन्च किया जा सकता है. 19 सेकंड के उड़ान समय के साथ इसकी सीमा 75 से 4000 मीटर के बीच है.
भारत डायनामिक्स लिमिटेड के बारे में
भारत डायनामिक्स लिमिटेड की स्थापना 16 जुलाई 1970 को एक सार्वजनिक उपक्रम में रूप में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन की गई थी. भारतीय सशस्त्र सेनाओं के लिए संचलित प्रक्षेपास्त्र प्रणाली व इनसे जुड़े रक्षा उपकरण बनाने का आधार-पीठ तैयार करने की दृष्टि से स्थापित किया गया था. अपनी स्थापना के समय से बीडीएल, डीआरडीओ और विदेशी मूल विनिर्माणकर्ता (ओईएम) के साथ मिलकर तीनों सेनाओं के लिए विभिन्न प्रकार की मिसाइल व इनसे जुड़े उपकरण तैयार कर देता आ रहा है.