प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, हमारी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि.
पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राहुल गांधी ने लिखा
असतो मा सद्गमय
तमसो मा ज्योतिर्गमय
मृत्योर मा अमृतम गामया
असत्य से सत्य की ओर।
अंधकार से प्रकाश की ओर।
मृत्यु से जीवन तक।
मुझे यह दिखाने के लिए कि इन शब्दों को जीने का क्या मतलब है, इसके लिए दादी का शुक्रिया.
पुण्यतिथि पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लिखा हम सबको भारतीय होने पर गर्व है. हमारे किसी भी देशवासी की भारतीयता पर शक नहीं होना चाहिए.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 36 वीं पुण्यतिथि पर शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने भी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्वीट किया श्रीमती इंदिरा गांधी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. इंदिरा गांधी ने पूरे देश को अदम्य साहस और देश प्रेम के लिए प्रेरित किया. देश की एकता के लिए उनके निरंतर योगदान और बलिदान को आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी.