Maruti Suzuki के पूर्व एमडी जगदीश खट्टर का निधन, 18 साल संभाली थी कंपनी की कमान

मारुति सुजुकी के पूर्व एमडी जगदीश खट्टर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जगदीश खट्टर 78 वर्ष के थे, और ये 1993 से 2007 तक मारुति उद्योग लिमिटेड के साथ जुड़े रहे। इनके नेतृत्व में मारुति ने अपनी पहचान बनाई और पूरे देश में खासी लोकप्रियता हासिल की। मारुति (Maruti) जॉइन करने से पहले खट्टर एक भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS अधिकारी थे, उन्होंने इस्पात मंत्रालय और यूपी सरकार के कई प्रमुख प्रशासनिक पदों पर भी काम किया था। इन्हें 1993 में पहली बार मारुति के मार्केटिंग डायरेक्टर के रूप में शामिल किया गया और 1999 में इन्होंने एमडी का पद संभाला। इनके नेतृत्व में मारुति 9,000 से 22,000 करोड़ सालाना आय वाली कंपनी बन गई। इनके कार्यकाल के दौरान इस कंपनी का मुनाफा करीब 1730 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पहले की तुलना में पांच गुना अधिक था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here