जस्टिस NV Ramana बने देश के नए CJI, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई शपथ

सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एन वेंकट रमणा ने देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के तौर पर शनिवार को शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें सीजेआई पद की शपथ दिलाई. जस्टिस रमणा 16 महीने से अधिक समय तक यानी 26 अगस्त 2022 तक भारत के सीजेआई रहेंगे. पिछले महीने ही पूर्व सीजेआई एसए बोबडे ने उनकी नियुक्ति के लिए सिफारिश भेजी थी, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दी थी. सीजेआई एस ए बोबडे शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए.

जस्टिस रमणा के शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद उपस्थित थे. फिलहाल उनके कार्यकाल के दो ही साल बचे हैं, वे 26 अगस्त, 2022 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. फरवरी 2014 में सुप्रीम कोर्ट में जज बनने से पहले वे दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here