तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी की असंतोष भरी आवाज़ एक बार फिर पार्टी के भीतर गूंजी है। हाल ही में उनका सांसद महुआ मोइत्रा से टकराव चर्चा में रहा था।
कल्याण ने लोकसभा की दो साल पुरानी घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि उस समय भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने महुआ मोइत्रा पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने उन्हें धमकाने की कोशिश की।
उन्होंने आरोप लगाया कि उस वक्त उनकी ही पार्टी की उपनेता शताब्दी राय चुप रहीं और किसी अन्य तृणमूल सांसद ने भी उनका साथ नहीं दिया। केवल समाजवादी पार्टी के सांसद उनके समर्थन में सामने आए।
कल्याण का कहना है कि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी और महासचिव अभिषेक बनर्जी तक संगठन से जुड़ी कई जानकारियां पूरी तरह नहीं पहुंच पातीं, बल्कि बीच में फ़िल्टर होकर जाती हैं।
गौरतलब है कि महुआ मोइत्रा के साथ पहले से ही कल्याण बनर्जी के रिश्ते बेहद तल्ख़ रहे हैं। दोनों के बीच हाल ही में तीखा वाकयुद्ध भी हुआ था। माना जा रहा है कि इसी विवाद के चलते कल्याण ने लोकसभा में मुख्य सचेतक का पद छोड़ दिया। अब उनकी नाराजगी का केंद्र शताब्दी राय हैं।