भारत में रहने वाली कमला हैरिस की मौसी बोलीं, – उसने वो मुकाम हासिल किया, जिसे वह पाना चाहती थी

अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीतीं कमला हैरिस का भारत से नाता (Kamala Harris Indian Family) सबको पता चल चुका है. भारत में रहनेवाले कमला के रिश्तेदार उनके उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बहुत खुश हैं. इस लिस्ट में तमिलनाडु के चेन्नई में रहने वाली उनकी मौसी डॉ. सरला गोपालन का नाम भी शामिल है.

सरला ने कहा कि वह अपनी भांजी की जीत से गदगद हैं और अब उन्हें उनके शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने की उम्मीद है. सीनियर सर्जन गोपालन ने कहा कि वह शनिवार को हैरिस से बात नहीं कर पाईं, क्योंकि वह पूरा दिन जीत की घोषणा के इंतजार में थीं. सरला ने कहा कि कमला जो चाहती थीं, वह उन्होंने कर दिखाया.

शपथ ग्रहण में जा सकती हैं कमला हैरिस की मौसी

चेन्नई में स्वैच्छिक स्वास्थ्य सेवा में वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं. मैंने देर रात तक (जीत की) घोषणा का इंतजार किया.’ उनसे पूछा गया कि क्या वह अमेरिका में अपनी भांजी के शपथ-ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगी तो उन्होंने कहा, ‘उम्मीद तो है.’ कुछ साल पहले हैरिस के आग्रह पर डॉ गोपालन ने बेसंत नगर में स्थित वरसिद्धी विनयगर मंदिर में 108 नारियल फोड़े थे.

सरला ने कहा कि वह पहले चंडीगढ़ में काम किया करती थीं. वहां कमला उनसे कई बार मिलने भी आई थी. उन्होंने कहा कि कमला बचपन से ही एक शांत और अच्छी बच्ची थी.

इससे पहले दिल्ली में हैरिस के मामा गोपालन बालचंद्रन ने शनिवार को बताया कि उन्होंने एक दिन पहले ही अपनी भांजी से कहा था कि वह जीतने जा रही हैं और अमेरिका की अगली उपराष्ट्रपति बनेंगी. बालचंद्रन ने हैरिस को योद्धा करार देते हुए कहा कि वह बेहद ‘खुश और गर्व’ महसूस कर रहे हैं.

बता दें कि हैरिस के माता-पिता प्रवासी हैं. उनके पिता डोनाल्ड हैरिस जमैका के अश्वेत व्यक्ति थे जबकि उनकी मां श्यामला गोपालन चेन्नई से थीं. वह कैंसर पर शोध कर रही थीं और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता थीं. भारतीय मूल की 56 वर्षीय हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला होंगी. वह देश की पहली भारतीय मूल की, पहली अश्वेत और पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला उपराष्ट्रपति होंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here