कर्नाटक: जेडीएस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सांसद एलआर शिवराम गौड़ा

कर्नाटक चुनाव से ठीक पहले जनता दल (सेक्युलर) यानी JD(S) को बड़ा झटका लगा है। मांड्या से पार्टी के पूर्व सांसद एलआर शिवराम गौड़ा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

भाजपा जॉइन करने के बाद शिवराम गौड़ा ने बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि अगले दस दिन में बड़ी संख्या में लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़ेंगे। कर्नाटक की जनता सूबे में डबल इंजन वाली सरकार चाहती है। भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाएगी। 

जेडीएस ने किया था निष्कासित 
एलआर शिवराम गौड़ा को इसी साल जनवरी में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में जेडीएस से निष्कासित कर दिया गया था। बताया जाता है कि पार्टी के नेता एचडी कुमारस्वामी ने प्रदेश अध्यक्ष को शिवराम गौड़ा को कांग्रेस पार्टी के मांड्या के पूर्व सांसद और वोक्कालिगा समुदाय के वरिष्ठ नेता दिवंगत जी मेडेगौड़ा के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए निष्कासित करने का निर्देश दिया था।

कुमारस्वामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि शिवराम गौड़ा को निष्कासित करने के संबंध में जद (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा से अनुमति ले ली गई है। कुमारस्वामी ने कहा कि एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है जिसमें शिवराम गौड़ा को अनावश्यक बातें बोलते हुए सुना जा सकता है। 

कुमारस्वामी ने कहा, ‘वोक्कालिगा समुदाय के दिवंगत मेडेगौड़ा जैसे एक कद्दावर नेता के बारे में इस तरह से बोलने वाले व्यक्ति को पार्टी में बनाए रखना सही नहीं होगा।’ देवेगौड़ा परिवार पुराने मैसूर क्षेत्र में प्रभावशाली समुदाय वोक्कालिगा से ताल्लुक रखता है और इस समुदाय को जद (एस) का मजबूत वोट आधार माना जाता है।

शिवराम गौड़ा पर निशाना साधते हुए कुमारस्वामी ने कहा, ‘उनके बार-बार इस तरह के गलत आचरण और बयानों से पार्टी को शर्मिंदगी हुई है। उन्होंने (ऑडियो में) संसदीय चुनावों के दौरान करोड़ों रुपये खर्च करने का भी दावा किया है, यह सुनिश्चित नहीं है कि उन्होंने वह धन किसको दिया।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here