कर्नाटक विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता सी. पुत्तरंगशेट्टी के नाम को मंजूरी तो दे दी थी लेकिन उन्होंने खुद इस पद को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
पुत्तरंगशेट्टी ने यह फैसला अपने समर्थकों और मतदाताओं के दिए गए विचारों पर गौर करने के बाद रविवार को लिया। उन्होंने कहा- “मैं उपाध्यक्ष का पद स्वीकार नहीं करूंगा। मेरे समर्थकों और मतदाताओं ने मुझसे यह कहा कि पद स्वीकार करने के बाद मुझ तक उनकी पहुंच सीमित हो जाएगी, इसलिए वह नहीं चाहते हैं कि मैं यह पद स्वीकार करूं। इसलिए मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगा।”
पुत्तरंगशेट्टी ने चामराजनगर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वी. सोमन्ना को शिकस्त दी थी। मुख्यमंत्री ने शनिवार को 24 नए मंत्रियों को शामिल कर अपनी मंत्री परिषद का विस्तार किया था।