कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सैयद नसीर हुसैन की जीत के बाद पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने का मामला गरमाता जा रहा है। इसे लेकर जहां भाजपा ने विधानसौधा के अंदर जमकर हंगामा काटा है, वहीं सत्तासीन कांग्रेस बचाव की मुद्रा में है। पार्टी के नेताओं ने साफ किया है कि अगर विधानसौधा के बाहर ऐसा कुछ हुआ है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बीच पुलिस ने ब्यादगी से सैयद नसीर हुसैन के एक करीबी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इस शख्स की आवाज के सैंपल भी इकट्ठा किए हैं।
हिरासत में लिए गए शख्स का नाम मोहम्मद शफी नशीपुडी बताया गया है। वह एक कारोबारी है। पुलिस ने पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी के मामले की जांच के तहत उसकी आवाज के सैंपल इकट्ठा किया है। पुलिस ने बताया है कि नशीपुडी राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के वक्त विधानसौधा में ही मौजूद था।