केरल: भाजपा का आरोप, कोचीन कार्निवल के पुतले में पीएम मोदी से मिलता जुलता चेहरा

केरल में कोचीन कार्निवल के पुतले को लेकर विवाद हो गया है। भाजपा ने इसका विरोध किया है। पार्टी का कहना है कि कोचीन कार्निवल के लिए बनाए गए पप्पनजी का चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलता जुलता है। इसके विरोध में कोच्चि में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जहां यह कार्निवल आयोजित होगा। भाजपा का कहना है कि कार्निवल कमेटी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए उनसे माफी मांगी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले को लेकर भाजपा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मीडिया से बात करते हुए केरल भाजपा के नेता केएस शैजू ने कहा कि पप्पनजी का चेहरा और पहनावा पीएम मोदी से मिलता जुलता है। उन्होंने कहा कि यह देश के प्रधानमंत्री का अपमान करने की कोशिश है। 

भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी के विरोध के बाद आयोजकों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पप्पनजी का रूप बदल दिया जाएगा। शैजू ने आरोप लगाया कि यह कार्निवल कमेटि में शामिल कुछ लोगों की करतूत थी, जो अपने निहित स्वार्थों के लिए एक लोकप्रिय सांस्कृतिक त्योहार कोचीन कार्निवल में व्यवधान पैदा करना चाहते थे। उन्होंने कार्निवल कमेटी से ऐसे लोगों को इस लोकप्रिय मंच से बाहर करने का आग्रह किया।

कोचीन कार्निवल कमेटी का बयान
कोचीन कार्निवल कमेटी के एक पदाधिकारी ने कहा कि सभी मुद्दों को सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद हमने पुतले के चेहरे की छवि को हटा दिया है। अब, हम सभी कार्निवल मनाने के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं।

हर साल होता है कोचीन कार्निवल का आयोजन
बता दें, केरल के बंदरगाह शहर कोच्चि में नए साल के अवसर पर वार्षिक कोचीन कार्निवल का आयोजन किया जाता है। इसके लिए एक विशाल पुतला ‘पप्पनजी’ बनाया जाता है। इस साल कोचीन कार्निवल के लिए बनाए गए पप्पनजी को सूट पहने और दाढ़ी वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति का रूप दिया गया है। इसे 31 दिसंबर की आधी रात को जलाया जाएगा। लेकिन इससे पहले इसे लेकर विवाद हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here