देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है. एक समय चार लाख पार कर चुके रोजाना दर्ज किये जाने वाले मामले अब 30-40 हजार के बीच है. कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन हटाकर अनलॉक शुरू किया जा रहा है. हालांकि पाबंदियों में पूरी तरह ढील नहीं दी गई है.
इन सबके बीच गृह मंत्रालय ने कोविड गाइडलाइंस को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है. MHA ने नया दिशा निर्देश जारी करते हुए राज्यों को निर्देश दिया है कि कन्टेन्मेंट जोन में सख्ती जारी रखें.
उधर, देश में आज कोरोना के 43,654 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 640 की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 41,678 मरीज ठीक भी हुए हैं. भारत में अब कोरोना के 3,99,436 एक्टिव मामले हैं, वहीं रिकवरी रेट 97.39% है.