Live: 14 दिसंबर से किसान नेता बैठेंगे भूख हड़ताल पर, संशोधन पर राजी नहीं

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 17वें दिन भी जारी रहा. शनिवार को सिंघु बॉर्डर पर किसान संगठनों की बैठक हुई. बैठक खत्म होने के बाद 4:30 बजे किसान संगठन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पीटीआई के मुताबिक मीडिया से बातचीत में यूनियन के नेताओं ने बताया कि हमने नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को तेज करने का फैसला किया है, यूनियन नेता 14 दिसंबर को भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

किसान नेताओं ने कहा कि सरकार ने हमारे आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश की, लेकिन हम यह नहीं होने देंगे, नए कृषि कानूनों के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

उन्होंने कहा कि यदि सरकार वार्ता करना चाहती है, तो हम तैयार हैं; लेकिन हम पहले तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने पर चर्चा करेंगे. किसान नेताओं ने बताया कि शाहजहांपुर से किसान रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे जयपुर-दिल्ली राजमार्ग के जरिये ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू करेंगे.

किसानों को आने दे सरकार- गुरनाम सिंह चढूनी

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा है कि सरकार पंजाब से आ रहे किसानों को आने नहीं दे रही है. किसानों की ट्राली को रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार से विनती है कि किसानों को आने दें. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो वह आमरण अनशन पर बैठेंगे.

किसानों की घोषणा के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ी

केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन को और तेज करने तथा जयपुर-दिल्ली एवं यमुना एक्सप्रेसवे को अवरुद्ध करने की किसानों की घोषणा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को शहर की सीमाओं पर जवानों की तैनाती बढ़ा दी और कंक्रीट के बैरिकेड लगा दिए.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुड़गांव से लगती दिल्ली की सीमा और जयपुर से राष्ट्रीय राजधानी को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर कोई प्रदर्शन नहीं हो रहा है.

अधिकारी ने कहा, ‘अब तक दिल्ली-गुड़गांव सीमा पर कोई प्रदर्शन नहीं है. ऐसे में यातायात में कोई रूकावट नहीं है. लेकिन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमने उपयुक्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं. ’

14 दिसंबर को किसानों का महाजुटान, केंद्र सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

संयुक्त किसान आंदोलन के नेता कमल प्रीत सिंह पन्नू ने बताया 14 दिसंबर को सभी किसान नेता सिंघू बॉर्डर पर एक ही साझा मंच पर बैठेंगे. हम चाहते हैं कि सरकार 3 फार्म बिल वापस ले, हम संशोधन के पक्ष में नहीं हैं. केंद्र हमारे आंदोलन को विफल करना चाहता है, लेकिन हम इसे शांतिपूर्वक जारी रखेंगे.

हनुमान बेनीवाल ने किया दिल्ली जाने का ऐलान

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली बॉर्डर की तरफ कूच करने का ऐलान किया है. दरअसल हनुमान बेनीवाल शनिवार को कोटपूतली पहुंचे, जहां उन्होंने सभा से दिल्ली बॉर्डर जाने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने लोगों से भी किसान आंदोलन को मजबूत करने की अपील की है.

अगले 28 से 40 घंटे के अंदर एक और दौर की बातचीत होगी

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करने के बाद हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि केंद्र और किसान संघ के बीच आपसी सहमति है और हम इस मुद्दे को बातचीत से हल कर सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि अगले 28 से 40 घंटे के अंदर एक और दौर की बातचीत होगी, जिसके बाद कुछ निर्णायक बयान सामने आ सकते हैं.”

किसानों के हितों की रक्षा के लिए कानून लाई सरकार

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को केंद्र सरकार की भावनाओं और उनके कल्याण के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में एक ताजा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार केवल किसानों के हितों की रक्षा के लिए तीन कृषि कानूनों को लेकर आई है.

अंबानी और अडानी के मॉल पर देंगे धरना

दिल्ली के बुराड़ी निरंकारी ग्राउंड से अखिल भारतीय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेम सिंह गहलावत ने कहा कि पलवल और जयपुर रोड को जयपुर से आए संगठन आज बंद करेंगे. अंबानी और अडानी के मॉल पर हम धरना देंगे. जिओ सिम और जिओ फोन का बहिष्कार किया गया है. हरियाणा के टोल फ्री करवाए जाएंगे.

किसान नेता वीएम सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

गाजीपुर बॉर्डर पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेता सरदार वीएम सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस-

– सरकार ने कोई तवज्जो नहीं दी हमने उत्तर प्रदेश के किसान नेताओं से बात की जो नहीं आ पाए.

– उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के किसान देश में सबसे ज्यादा गन्ना और गेहूं उत्पाद करते हैं, लेकिन सरकार हमारी अनदेखी करती है.

– MSP लागू होने पर हमारी मांग पहले की तरह अब भी वही है. हमारे यहां देश के सबसे ज्यादा संगठन हैं. हम मांग करते हैं, जो हम लोगों को फैसला करना होगा.

– हम मांग करते हैं कि हमें भी बुलाया जाए, हमें भी सुना जाए. सरकार कानून वापस करे.

– हम मजबूती से कह रहे हैं, MSP की गारंटी चाहिए, हमें खरीद की गारंटी चाहिए.

– किसानों की फसल MSP पर बिकने पर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के किसानों का फायदा होगा.

MSP खरीद की गारंटी होनी चाहिए- सरदार VM सिंह

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के सरदार वीएम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा हम एमएसपी पर आश्वासन चाहते हैं. हम इसके तहत अपनी उपज की खरीद की गारंटी चाहते हैं. MSP गारंटी विधेयक लाने पर किसान लाभान्वित होंगे.

केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने सिर मुंडवाया

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ अंबेडकर मेमोरियल पार्क में आंदोलन कर रहे किसानों ने विरोध में अपना सिर मुंडवाया.

ट्रैफिक अलर्ट: किसानों के प्रदर्शन के चलते चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर बंद

ट्रैफिक अलर्ट: किसानों के प्रदर्शन के चलते नोएडा और गाजीपुर से दिल्ली जाने के लिए चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर बंद हैं. लोगों को सलाह दी जाती है कि वो आनंद विहार, डीएनडी, अप्सरा और भोपड़ा सीमाओं के माध्यम से दिल्ली आने के लिए वैकल्पिक मार्ग लें.

किसानों के मुद्दे पर दुष्यंत चौटाला ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने किसानों की समस्या समेत कई दूसरे विषयों पर बात की.

सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर गाजीपुर बॉर्डर पहुंची

सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंची हैं. उनके साथ कुछ वकील भी आए हैं.

कृषि कानूनों के विरोध में लेफ्ट पार्टी के सदस्य किसानों के प्रदर्शन में शामिल

आंध्र प्रदेश: कृष्णा जिले में केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संघों के समर्थन में लेफ्ट पार्टी के सदस्य शामिल हुए.

किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश: संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश है. कभी उन्हें खालिस्तानी कहेंगे, कभी पाकिस्तानी, लेकिन किसानों को पूरे देश का समर्थन है.

किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. अंबाला के एसपी ने बताया कि हमारे पास इंटेलिजेंस इनपुट थे कि आज संगठित होकर किसानों की कूच करने की योजना है जिसके मद्देनज़र इंतजाम किए गए हैं.

मुजफ्फरनगर-सहारनपुर राज्य स्टेट हाईवे पर कराया टोल फ्री
मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर-सहारनपुर राज्य स्टेट हाईवे पर स्थित रोहाना टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आंदोलन के चलते टोल फ्री करा दिया।

किसान प्रदर्शन को लेकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

यूपी के एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि किसानों के प्रदर्शन में कोई भी बदमाश शामिल ना हो, इसके लिए हमने पुलिस फोर्स को तैनात किया हुआ है.

झांसीः टोल नाकों पर बढ़ाई सुरक्षा, पुलिस तैनात
किसान आंदोलन के चलते जिले की सीमा में आने वाले सभी टोल नाकों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुबह से सभी छह टोला प्लाजा पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। यातायात सुचारु रूप से जारी है। किसानों की ओर से टोल नाकों पर आंदोलन जैसे अभी कोई संकेत नहीं दिए गए हैं। बावजूद, सतर्कता बरती जा रही है।

किसान केंद्र के कृषि कानून को नहीं चाहते हैं: सुखबीर सिंह बादल

बड़े दुख की बात है कि केंद्र सरकार किसानों के संघर्ष को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. जो भी केंद्र सरकार के साथ सहमत नहीं है उसे सरकार देशद्रोही कहती है. मैं केंद्र को कहना चाहता हूं कि जो किसान बैठे हैं इनका किसी धर्म के साथ संबंध नहीं है, ये अन्नदाता हैं: सुखबीर सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख

यूपीः रामपुर में गुरुवार से जारी किसानों का धरना समाप्त
दिल्ली जाने से रोके जाने के विरोध में भोट के पास नैनीताल हाईवे पर किसानों ने गुरुवार की दोपहर जो  धरना शुरू किया था वह शनिवार की सुबह 11 बजे समाप्त हो गया। किसान नेताओं ने बताया कि जिला प्रशासन से हमारी बात हो गई है, दिल्ली जाने की इजाजत दे दी गई है। किसान नेताओं ने बताया कि रहा। आज टोल प्लाजा पर प्रदर्शन होगा। नैनीताल हाईवे पर टोल प्लाजा अभी निर्माणाधीन है।

यूपी गेटः बारिश से भी नहीं हटे किसान, बड़ी संख्या में जुटे हैं प्रदर्शनकारी
बारिश के बाद खुले में लगे टेंट किसानों ने खाली कर दिए, हालांकि उनका हौसला कम नहीं हुआ है। वह किसी भी परेशानी के चलते अपनी मांग से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। बारिश से बचने के लिए किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर तिरपाल लगा लिए हैं। बारिश व ठंड के बाद भी आज बड़ी संख्या में यूपी गेट पर किसान जुटे हैं। 

राजस्थान के सांसद ने दिल्ली की ओर शुरू किया मार्च
राजस्थान में आरएलपी के नेता और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल दिल्ली की ओर मार्च शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हजारों किसान कोठपुतली में मिलेंगे और आगे की कार्रवाई पर चर्चा करेंगे। सरकार को एमएसपी बढ़ानी चाहिए और किसानों की बात सुननी चाहिए।

मोदी सरकार में बढ़ी एमएसपीः कृषि मंत्री
कृषि मंत्री ने ये भी कहा कि मोदी सरकार में फसलों पर एमएसपी बढ़ी है। हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि मार्केट में बैलेंस बनाया जा सके। किसानों को ये आंदोलन खत्म करना चाहिए, इससे दिल्ली के नागरिक भी परेशान हैं। हम ये बिल इसलिए लाए हैं कि ओपन ट्रेड के जरिए किसानों को उसकी फसल का वाजिब दाम मिलेगा।

किसानों का आंदोलन चिंता का विषय हैः कृषि मंत्री
कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने एक निजी चैनल से बातचीत में किसान आंदोलन के बारे में कहा कि यह चिंता का विषय है। किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, एमएसपी चलती रहेगी। उन्होंने एक बार फिर इस बात पर जोर दिया कि सरकार ने किसानों को लिखित प्रस्ताव भेजा था लेकिन किसानों की ओर से अब तक कोई उत्तर नहीं आया है। 

इन कानूनोंं से किसानों को बहुत ज्यादा फायदा होगाः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने शनिवार को फिक्की के कार्यक्रम में कहा कि सारी दीवारें हटाई जा रही हैं और इनसे किसानों को फायदा होगा। इन कानूनों से कृषि क्षेत्र में निवेश होगा। इससे सबसे ज्यादा फायदा हमारे देश के किसान को होने वाला है। नए कृषि कानून से किसानों की आमदनी बढ़ेगी। कृषि क्षेत्र में निवेश से किसानों को बहुत ज्यादा फायदा होगा।

कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पिछले कुछ दिनों में 11 किसानों की मौत हो गई और इसके बाद भी केंद्र की भाजपा सरकार का दिल नहीं पसीज रहा।
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘कृषि क़ानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी?’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इसी खबर का उल्लेख करते हुए दावा किया, ‘ पिछले 17 दिनों में 11 किसान भाईयों की शहादत के बावजूद निरंकुश मोदी सरकार का दिल नहीं पसीज रहा।‘

पिछले 17 दिनों में 11 किसान भाईयों की शहादत के बावजूद निरंकुश मोदी सरकार का दिल नहीं पसीज रहा।
वह अब भी अन्नदाताओं नहीं, अपने धनदाताओं के साथ क्यों खड़ी है?
देश जानना चाहता है-“राजधर्म” बड़ा है या “राजहठ” ?

दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का दिल्ली की ओर मार्च

दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली-यूपी) पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दिल्ली की ओर मार्च किया. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि इस मार्च के साथ हम सरकार को अपने मुद्दों को सुनने के लिए एक संदेश देना चाहते हैं.

किसान संयुक्त मोर्चे की 2 बजे से मीटिंग

सिंघु बॉर्डर पर किसान संयुक्त मोर्चे की 2 बजे से मीटिंग शुरू होगी.

कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर किसान डटे

कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. भारतीय किसान यूनियन के श्यामसुंदर ने बताया कि आज हमने टोल प्लाज़ा पर मुफ्त टोल किया है. सरकार बात करने के लिए तैयार है, लेकिन कृषि कानून वापस लेने को तैयार नहीं हैं.कृषि कानूनों के खिलाफ गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं। भारतीय किसान यूनियन से श्यामसुंदर ने बताया, “आज हमने टोल प्लाज़ा पर मुफ्त टोल किया है। सरकार बात करने के लिए तैयार हैं लेकिन कृषि कानून वापस लेने को तैयार नहीं है।”

मोदी जी ने किसानों की दुर्दशा कर दी: सपा नेता नरेश उत्तम अग्रवाल

रोज प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता किसानों की आय दोगुनी करने की बातें करते हैं, लेकिन मोदी जी ने किसानों की दुर्दशा कर दी है. किसान अपने द्वारा पैदा की गई फसल का सही दाम नहीं पा सकता तो फिर ये किस तरह का लोकतंत्र है: सपा नेता नरेश उत्तम अग्रवाल

यूपी के टोल प्लाजा पर सुरक्षा चाक चौबंद

यूपी के सभी टोल प्लाजा पर सुरक्षा और सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं.  प्रदेश के सभी 130 टोल प्लाजा पर पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई है. किसान आंदोलन को देखते हुए डीजीपी मुख्यालय ने निर्देश जारी किए हैं. सभी जिला कप्तानों को टोल प्लाजा की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं. फायर ब्रिगेड, यूपी 112, खुफिया सभी को अलर्ट पर रहने के निर्देश हैं. बता दें, किसानों ने शनिवार को टोल प्लाजा ब्लॉक करने का ऐलान किया है.

यूपी में अभी नहीं हुए हैं टोल फ्री

आगरा टोल प्लाजा समेत यूपी के कई टोल प्लाजा पर नियमित रूप से वाहन चल रहे हैं।

कृषि कानूनों पर किसानों को वामपंथी भड़का रहे हैं: पीयूष गोयल

रेल मंत्री पीयूष गोयल का ट्वीट, कहा- कृषि कानूनों पर किसानों को वामपंथी भड़का रहे हैं. सरकार किसानों से बातचीत करने के लिए हमेशा तैयार है.

आज रात 12 बजे तक टोल प्लाजा रहेगा फ्री

रात 12 बजे से ये टोल प्लाजा फ्री हो गया था. रात को कुछ किसान आए और उन्होंने ये किसान आंदोलन के लिए कर दिया. हमें अभी तक कोई आदेश नहीं मिला है कि ये टोल प्लाजा कब तक फ्री रहेगा, लेकिन किसानों ने कहा था कि ये आज रात 12 बजे तक फ्री रहेगा: रवि तिवारी, टोल प्लाजा प्रभारी

कुरुक्षेत्र से दिल्ली की तरफ निकले किसान

हरियाणाः कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए किसान कुरुक्षेत्र से दिल्ली की तरफ आ रहे हैं. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम 6 महीने का राशन साथ लेकर आए हैं और हमारे साथ करीब 1200 ट्रॉली जा रही हैं.

कृषि कानूनों को लेकर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला

कृषि कानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी?

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने जांच की मांग की

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि कानूनों के अस्तित्व में आने से पहले ही बड़े-बड़े उद्योगपतियों को कैसे पता चल गया. साथ ही कहा कि गोदाम बनाकर तैयार कर लिए, इसकी भी जांच होनी चाहिए.

किसानों के आंदोलन के चलते अंबाला का शंभू टोल प्लाजा फ्री

किसानों की तरफ से आज टोल प्लाजा को बंद करने की चेतावनी के बाद हरियाणा के अंबाला के शंभू टोल प्लाजा को फ्री कर दिया गया.

किसानों ने करनाल में बसताड़ा टोल प्लाजा को बंद किया

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने कल देर रात हरियाणा के करनाल में बसताड़ा टोल प्लाजा को बंद कर दिया.

टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी

कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षाबल तैनात है. किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

हमारा आंदोलन और मजबूत होगा: सुखविंदर सिंह सभरा

आंदोलन और मजबूत होगा, कल अमृतसर से ट्रैक्टर निकले हैं. राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से ट्रैक्टर आ रहे हैं. पूरा भारत अब एक साथ है: सुखविंदर सिंह सभरा, किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी, पंजाब

सिंघु बॉर्डर पर डटे किसान प्रदर्शनकारी

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शनकारी आज 17वें दिन भी सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं.

आज जयपुर-दिल्ली हाईवे बंद करेंगे किसान

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष बलबीर एस राजेवाल ने कहा है कि वो आज दिल्ली-जयपुर रोड ब्लॉक करेंगे.

फरीदाबाद के 5 टोल प्लाजा पर 3500 पुलिसकर्मी तैनात

किसान आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा के फरीदाबाद के सभी पांच टोल प्लाजा पर करीब 3500 पुलिसकर्मियों को दंगा-रोधी उपकरणों के साथ तैनात किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here