LIVE: सरकार और किसानों के बीच बैठक खत्म, अब 5 दिसंबर को होगी अगली मीटिंग

अब 5 दिसंबर को होगी किसानों से बात

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल के साथ 40 किसान संगठनों के नेताओं की मीटिंग खत्म हो गई है. अब 5 दिसंबर को अगली बैठक होगी. कृषि कानूनों के विरोध  में बैठे किसानों के प्रदर्शन का आज 8वां दिन है.

MSP को छेड़ा नहीं जाएगा- कृषि मंत्री

विज्ञान भवन की बैठक में किसानों को जवाब देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि MSP को छेड़ा नहीं जाएगा और न ही भविष्य में इसमें कोई बदलाव किया जाएगा

25 लोगों का एक ग्रुप बना रहा किसानों के लिए खाना

दिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए 25 लोगों के एक ग्रुप द्वारा खाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा, “यह हमारी खुशनसीबी है कि हम अपने किसान भाइयों की खिदमत कर रहे हैं, जो अनाज उगाते हैं और पूरी दुनिया का पेट पालते हैं.”

संसद का विशेष सत्र बुलाकर खत्म किए जाएं नए कृषि कानून

विज्ञान भवन में केंद्र सरकार के साथ चल रही किसानों की बैठक में किसान नेताओं ने सरकार को सुझाव दिया कि संसद का विशेष सत्र को बुलाया जाए और नए कृषि कानूनों को खत्म किया जाए.

एंबुलेंस के लिए किसानों ने खोला रास्ता

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने एक एंबुलेंस को निकालने के लिए रास्ता खोला. इस दौरान प्रशासन ने कुछ गाड़ियों को पास करने की कोशिश की तो किसानों ने हंगामा कर दिया, जिसके बाद गाडियों को रोक दिया गया.

हमारी गाड़ियों को रोकती है दिल्ली पुलिस

बैठक में किसान नेताओ ने शिकायत की कि जब हम बैठक के लिए आते हैं, तो दिल्ली पुलिस जगह-जगह हमें रोक कर पूछताछ करती है, कहां जा रहे हैं? क्यों जा रहे हैं? आधा-आधा घंटा रोका जाता है. इस पर पीयूष गोयल ने कहा कि आप चिंता न करें, अगली बार से दिल्ली पुलिस की गाड़ी आपके वाहन के आगे-आगे चलेगी.

किसान है हिंदुस्तान- सोनू सूद

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी किसानों के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, “किसान है हिंदुस्तान.”

सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे निहंग सिख

किसानों के समर्थन में अब निहंग सिख भी आ गए हैं. इसी कड़ी में निहंग सिखों का एक जत्था सिंघु बॉर्डर पर पहुंच गया है.

दिल्ली में घुसने की कोशिश करते किसान

गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली की सीमा में घुसने की कोशिश करते प्रदर्शनकारी किसान, पुलिस ने रोका.

पंजाब के 35 नामी खिलाड़ी वापस करेंगे पुरस्कार

पंजाब के 35 नामी खिलाड़ी पद्मश्री, द्रोणाचार्य अवार्ड और अर्जुन अवॉर्ड वापस करेंगे. 5 दिसंबर को सभी खिलाड़ी राष्ट्रपति से मिलने दिल्ली जाएंगे. हॉकी इंडिया के पूर्व कप्तान परगट सिंह भी इसमें शामिल होंगे. पहलवान करतार सिंह ने कहा किसान आंदोलन के समर्थन में यह फैसला लिया गया है.

गुरुद्वारा से फिर आई किसानों के लिए चाय

बैठक में कृषि सचिव ने किसानों के सवालों के जवाब दिए हैं. एक बार फिर गुरुद्वारा से गाड़ी किसानों के लिए चाय लेकर आई है. अब एक टी ब्रेक हो गया है.

गाजीपुर बॉर्डर पर यूपी से दिल्ली जाने वाला रास्ता बंद

दिल्ली: किसानों के प्रदर्शन के चलते उत्तर प्रदेश से दिल्ली के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर NH-24 के करीब, एक तरफ के रास्ते को पुलिस ने बंद कर दिया है.

किसानों ने की बैरिकेड तोड़ने की कोशिश

गाजीपुर बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने की बैरिकेड तोड़ने की कोशिश. पुलिस से हुई झड़प

नोएडा के अंबेडकर पार्क में किसानों का प्रदर्शन

नोएडा के अंबेडकार पार्क में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनीयन (लोकशक्ति) प्रवक्ता राजीव मलिक ने कहा, ‘हमारे दो सदस्य विज्ञान भवन में चल रही मीटिंग में भी मौजूद हैं.’

पड़ोसी राज्यों से फसल बेचने वाले को भेजेंगे जेल- शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मैंने तय किया है कि जितनी पैदावार किसान की यहां होगी उतनी खरीद ली जाएगी, लेकिन अगर बाहर से कोई आया, अगल-बगल के राज्यों से बेचने या बेचने का प्रयास भी किया तो उसका ट्रक राजसात करवाकर उसे जेल भिजवा दिया जाएगा.’

अमित शाह को दी जा रही बैठक की हर जानकारी

सूत्रों के अनुसार, बैठक से जुड़ी पल-पल की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दी जा रही है. किसानों से बातचीत के पहले हिस्से से संबंधित सभी जानकारी पीयूष गोयल ने फोन पर गृह मंत्री अमित शाह को दी है.

कांग्रेसियों के चक्कर में न पड़ें किसान

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “यूपी या देश के किसान आंदोलित नहीं है. किसान जानते हैं कि 6000 रु. उनके खाते में कांग्रेस ने नहीं मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने पहुंचाए हैं. किसानों से अपील है कि इन कांग्रेसियों के चक्कर में न पड़ें ये कांग्रेस किसान, कृषि और देश के विकास की विरोधी है.”

दिल्ली मेरठ हाईवे पर पहुंचे सैकड़ों किसान

करीब 30 से 40 ट्रालियों में भरकर सैकड़ों किसान दिल्ली मेरठ हाईवे-9 (NH24) पर पहुंचे हैं.

चिल्ला बॉर्डर पर डटे किसानों का अपर सचिव को ज्ञापन

दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर पर बैठे किसान संगठन के चार सदस्य कृषि मंत्री से मुलाकात करने गए थे, जहां उनकी मुलाकात अपर सचिव से हुई. किसानों ने अपर सचिव को ज्ञापन सौंपा. इन किसानों को बताया गया कि आप को बाद में बुलाया जायेग. किसानों की मांग है कि उन्हें राम लीला मैदान या जंतर मंतर जाने दिया जाए, तभी वो चिल्ला बॉर्डर से हटेंगे.

मीटिंग के दौरान किसानों ने फर्श पर बैठकर खाया खाना

विज्ञान भवन के अंदर किसान नेताओं की जमीन पर बैठकर लंगर का खाना खाया है. दरअसल किसान नेताओं ने आज मीटिंग के दौरान सरकार का खाना, नाश्ता और पानी लेने से मना कर दिया था, इसके बाद गुरुद्वारे से एक वैन में किसान नेताओं का खाना आया, जिसे किसान नेताओं ने विज्ञान भवन में जमीन पर बैठ कर खाना खाया है.

सिंघु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी

दिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर किसानों का कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन अभी भी जारी.

टी ब्रेक से पहले किसानों ने रखा अपना पक्ष

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सरकार और किसान नेताओं के बीच चल रही बैठक में टी ब्रेक से पहले किसानों ने सरकार के सामने अपना पक्ष रखा है. किसान संगठनों ने कृषि कानूनों की वापसी, एमएसपी की गारंटी और स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को लागू करने की मांग रखी. टी ब्रेक के बाद अब सरकार अपना पक्ष रखेगी.

किसानों ने ठुकराया सरकार का खाना और चाय

दिल्ली: किसान नेताओं ने विज्ञान भवन में सरकार की तरफ से दी गई खाना या चाय लेने से इनकार कर दिया और उनका खाना लंगर से आया है. एक किसान नेता ने कहा, “हम सरकार द्वारा दिए जाने वाले भोजन या चाय को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. हम अपना खाना खुद लाए.

पंजाब की कबड्डी टीम पहुंची सिंघु बॉर्डर

पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले की एक स्थानीय कबड्डी टीम किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सिंघु बॉर्डर पर पहुंची है. टीम की कोच जसकरण कौर कहती हैं, “हम भी किसानों के परिवारों से ही आते हैं.”

किसानों ने किया ओडिशा विधानसभा का घेराव

ओडिशा में ऑल इंडिया किसान संघर्ष कॉर्डिनेशन कमेटी ने राज्य विधानसभा के सामने दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया है. किसान प्रफुल्ल सामंतराय ने कहा, “हमारी मांग है कि केंद्र सरकार नए कृषि कानूनों को वापस ले, जो खेती और किसान दोनों को खत्म कर देंगे.”

ममता बनर्जी की देशव्यापी आंदोलन की धमकी

ममता बनर्जी ने धमकी दी है कि अगर केंद्र सरकार ने नए कृषि कानूनों वापस नहीं लिए, तो वे देशव्यापी आंदोलन करेंगी.

विज्ञान भवन में किसानों का हुआ लंच ब्रेक
किसान नेताओं और सरकार के बीच चल रही बैठक में करीब 3.00 बजे एक लंच ब्रेक हुआ है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अब तक करीब तीन घंटे की बैठक में किसानों ने अपनी मांगों और नए कानून को लेकर उनकी आशंकाओं को बिंदुवार ढंग से रखा है। किसानों ने सरकार के सामने एमएसपी को लेकर नया कानून बनाने की भी मांग रखी है।

बागपत से लोनी होकर दिल्ली जा रहे किसानों को मंडोला पुलिस चौकी के पास रोका
बागपत की तरफ से लोनी होते हुए दिल्ली जा रहे किसानों को लोनी मंडोला पुलिस चौकी के पास रोका गया। मंडोला गांव के किसानों ने भी बागपत की तरफ से आ रहे किसानों का समर्थन किया। किसानों ने मंडोला गांव के सामने रोड जाम करने की रणनीति बनाई थी। पुलिस द्वारा रोके जाने पर किसान सड़क पर मंडोला पुलिस चौकी के सामने बैठ गए हैं।

महापंचायत में पहुंचे उदित राज
गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों की महापंचायत के बीच अब कांग्रेस नेता उदित राज भी वहां पहुंच चुके हैं। वो महापंचायत में शामिल किसानों को संबोधित कर रहे हैं।

नए कानून रद्द करने के अलावा कोई चारा नहीं

कृषि कानूनों में संशोधन से बात बनने वाली नहीं है, कृषि कानून रद्द करने के अलावा कोई और चारा नहीं है: श्रवण सिंह पंढेर, किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी के महासचिव

किसानों ने जाम किया जयपुर दिल्ली हाईवे

जयपुर में किसानों ने जयपुर दिल्ली हाईवे जाम कर दिया है. भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में किसान हाईवे के बीच धरने पर बैठ गए हैं. जाम की वजह से जयपुर दिल्ली का ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा. किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग नहीं मानी, तो हाईवे को पूरी तरह से जाम किया जाएगा.

सुखदेव सिंह ढींढसा भी लौटाएंगे पद्म भूषण

सुखबीर सिंह बादल के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा ने भी पद्म सम्मान लौटाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वह भी पद्म भूषण सम्मान लौटाएंगे. इसके अलावा हॉकी टीम के पूर्व कप्तान परगट सिंह ने भी पद्म पुरस्कार लौटाने की बात कही है.

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का लोकसभा स्पीकर को पत्र

अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर शीतकालीन सत्र बुलाने की मांग की है. इसमें किसान आंदोलन, कोरोना वैक्सीन, बेरोजगारी और मंदी पर चर्चा की मांग उठाई गई है.

मांगें पूरी नहीं हुईं तो देशभर में चक्का जाम करेंगे किसान
गाजियाबाद से वापस गाजीपुर बॉर्डर के पास कुछ किसान आने लगे हैं। यहां दोपहर तीन बजे किसानों की महापंचायत खत्म होगी। किसान नेताओं का कहना है कि मांगें पूरी नहीं हुईं तो देशभर में चक्का जाम करेंगे।

किसानों के मुद्दे पर सपा, कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

नए कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसानों के आन्दोलन पर विपक्षी दलों ने सियासत शुरू कर दी है. इस मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने लिखा कि, जब बेबस किसान की न सुनी जाती फरियाद, हुकूमत के गरूर की वो हिला देते हैं बुनियाद! इससे पहले अखिलेश यादव ने लिखा, हम कृषि कानूनों के इस संघर्ष में अपने अन्नदाता भाइयों के लिए आटा, दाल, चावल की कमी नहीं होने देंगे. हम सपा के कार्यकतार्ओं व आम जनता से अपील करते हैं कि वो अन्नदाता की हर संभव मदद करें. डॉक्टरों से विशेष आग्रह है कि वो बुजुर्ग किसानों का ख्याल रखें.उधर, कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा सरकार के मंत्री व नेता किसानों को देशद्रोही बोल चुके हैं. आन्दोलन के पीछे इंटरनेशनल साजिश बता चुके हैं. आन्दोलन करने वाले किसान नहीं लगते, बोल चुके हैं. लेकिन आज बातचीत में सरकार को किसानों को सुनना होगा. किसान कानून के केंद्र में किसान होगा न कि भाजपा के अरबपति मित्र.

सिंघु बॉर्डर पहुंचे भीम आर्मी के चंद्रशेखर

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर सिंघु बॉर्डर पहुंचे. वहां उन्होंने कहा कि अगर सरकार तानाशाह बनेगी तो लोगों को सड़कों पर आना होगा.

किसानों ने उठाई 5 कानून वापस लेने की मांग

किसान संगठनों ने कृषि कानूनों के साथ-साथ वायु प्रदूषण कानून को भी वापस लेने की मांग की है.

यूपी गेट पहुंचे टिकैत 
यूपी गेट पर किसानों की महापंचायत को संबोधित करने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी अपने काफिले के साथ पहुंच चुके हैं।

किसानों द्वारा केंद्र सरकार में सामने रखे जा रहे जवाब के कुछ अहम बिंदु

किसानों ने पांच कानून वापस लेने की मांग लिखित में की. किसानों की मांग में तीन कृषि बिल और वायु प्रदूषण को लेकर जो कानून आया था उसे वापस लेने की बात की गई है. इसके अलावा इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट एक्ट 2020 जो आने वाला है उसको लेकर भी किसानों ने लिखित में आपत्ति जताई. किसानों ने लिखित में जवाब दिया है कि सरकार कहती है कि हम एमएसपी जारी रहेगी चलो मान लेते हैं जारी रहेगी लेकिन कुछ कमेंट यानी खरीद ही बंद हो जाएगी प्रोक्योरमेंट. फिर उसके बाद एमएसपी का कोई मतलब नहीं रह जाएगा. कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग पर किसान संगठनों ने जताया कड़ा ऐतराज. गन्ने की खरीद का उदाहरण देते हुए कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की कमियां बताई.

शाह से मीटिंग के बाद निकले पंजाब सीएम

‘किसान और केंद्र के बीच बात चल रही है, इसका समाधान मैं नहीं कर सकता. मैंने अमित शाह के साथ मीटिंग में अपना विरोध जता दिया है और गुजारिश की है कि जल्द इसे सुलझाया जाए. अर्थव्यवस्था और सुरक्षा पर भी इसका असर हो रहा है.’

किसान संगठनों संग केंद्र सरकार की मीटिंग शुरू

किसान संगठनों संग केंद्र सरकार की मीटिंग शुरू हो चुकी है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल इसमें शामिल हैं. मीटिंग में 40 किसान संगठनों के नेता पहुंचे हैं.

किसानों संग बैठक से पहले यह बोले नरेंद्र सिंह तोमर

‘सरकार लगातार किसानों से बात कर रही है. आज चौथे दौर की बातचीत है. मुझे उम्मीद है कि कोई सकारात्मक नतीजा निकलेगा.’

कैप्टन अमरिंदर सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के बीच बैठक शुरू

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निवास पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पहुंच चुके हैं. दोनों नेताओं के बीच किसान आंदोलन को लेकर अहम बैठक शुरू हो चुकी है. इससे पहले अमित शाह के घर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बैठक हुई. जिसमें किसानों की मांगों पर विचार विमर्श हुआ.

विज्ञान भवन पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल

नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल किसानों से मीटिंग के लिए विज्ञान भवन पहुंच चुके हैं. अलग-अलग किसान संगठनों के 40 नेता पहले ही विज्ञान भवन पहुंचे.

किसानों के समर्थन में राहुल गांधी ने फिर किया ट्वीट

राहुल गांधी ने लिखा, ‘काले कृषि कानूनों को पूर्ण रूप से रद्द करने से कम कुछ भी स्वीकार करना भारत और उसके किसानों के साथ विश्वासघात होगा.’

मांग नहीं मानी तो गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे किसान

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि बातचीत से हल निकलेगा. अगर हमारी बात नहीं मानी गई तो किसान गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे.’

विज्ञान भवन पहुंचे किसान

किसानों की बस विज्ञान भवन पहुंच चुकी है. इसमें किसान संगठनों के 40 नेता मौजूद हैं. सरकार के साथ उनकी बैठक 12 बजे शुरू होगी. भाकियू के अध्यक्ष राकेश टिकैत भी विज्ञान भवन पहुंचे हैं. बैठक से पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गृहमंत्री अमित शाह के घर पहुंचे. किसानों के साथ बैठक से पहले अबतक किसानों से मिले फीडबैक पर दोनों बातचीत कर रहे हैं.

गाजीपुर बॉर्डर में हो सकता किसान-पुलिस का टकराव

एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने कहा है कि किसानों से हाइवे खोलने के लिए बातचीत की जा रही है. अगर बात नहीं बनती है और किसान नहीं मानते हैं तो ज़रूरत पड़ने पर बल-प्रयोग किया जा सकता है. बता दें कि किसानों ने यूपी से दिल्ली आने वाला नेशनल हाईवे 9 (NH24) जाम कर दिया है.

किसान संगठनों ने सरकार को भेजा ड्राफ्ट

किसान संगठनों की तरफ से सरकार को ड्राफ्ट भेज दिया गया है. इसमें तमाम आपत्तियां बताई गई हैं. इसमें कृषि कानूनों के साथ-साथ अन्य चीजें भी शामिल हैं, जैसे किसानों ने बिजली बिल पर आपत्ति जताई है.

नेशनल हाईवे जाम, किसानों को समझा रही पुलिस

गाजीपुर बॉर्डर के नेशनल हाईवे 9 (NH24) को किसानों ने जाम किया हुआ है, प्रशासन के समझाने पर भी किसान नहीं मान रहे. जाम खोलने पर किसानों में मतभेद है, किसानों के दो गुट बने हुए हैं. टिकैत गुट जाम खोलना चाहता है, जबकि उत्तराखंड से आए किसान हाईवे खोलने को तैयार नहीं. हालांकि एंबुलेंस और इमरजेंसी वाहनों के लिए अलग से लेन छोड़ी गई है.

चिल्ला बॉर्डर पर एक तरफ से खुला है रास्ता

ताजा अपडेट यह है कि चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली से नोएडा आने वाला रास्ता खुला है. लेकिन नोएडा से दिल्ली जाने वाला रास्ता किसान प्रदर्शन की वजह से बंद रखा गया है. NH-9 और NH-24 पर गाज़ियाबाद से दिल्ली आने वाला रास्ता बंद कर दिया है.

किसानों ने दिल्ली मेरठ हाईवे जाम किया

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली मेरठ हाईवे जाम कर दिया है. मतलब यूपी से दिल्ली आने का रास्ता बंद किया गया है.

किसान आंदोलन पर बोले वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि किसान की हर बात को क्लाज बाय क्लाज और सेक्शन बाय सेक्शन बात की जाएगी. एमएसपी को लेकर सरकार बहुत क्लियर है कि एमएसपी था है और आगे भी मिलेगा.

प्रदर्शन के दौरान दो किसानों की मौत, पंजाब सीएम ने जताया दुख

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, ‘मनसा और मोंगा के किसान गुरजंत सिंह और गुरुबचन सिंह के निधन पर गहरी पीड़ा में हूं. वे दिल्ली बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे थे. सरकार उनके परिवार की हर संभव मदद करेगी.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here