Live: सरकार और किसानों की बातचीत बेनतीजा, 3 दिसंबर को होगी अगली बैठक

कृषि कानून के विरोध में किसानों के आंदोलन को उग्र होते देख केंद्र सरकार की तरफ से  उनसे बातचीत के लिए आज बुलाया गया था. बातचीत में शामिल होने के लिए करीब 36 किसान नेता शामिल हुए. किसान नेताओं और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बीच यह बैठक दिल्ली में विज्ञान भवन में संपन्न हुई. बैठक से पहले लगा था कि सरकार की तरफ से आंदोलन खत्म करने के लिए बीच का रास्त निकल जाएगा. लेकिन करीब तीन घंटे चली बैठक के बाद फिलाहल कोई नतीजा नहीं निकला.  किसानों की मांग को लेकर अब एक बार फिर से तीन दिसंबर को वार्ता होगी. सरकार और किसानों के बीच कोई हल नहीं निकलने पर किसानों का आंदोलन आगे भी इसी तरह चलता रहेगा.

किसानों से सरकार ने की ये अपील

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम किसानों से अपील करते हैं कि वे विरोध प्रदर्शनों को स्थगित करें और वार्ता के लिए आएं. हालांकि, यह निर्णय यूनियनों और किसानों पर निर्भर करता है.

किसान आंदोलन रहेगा जारी

दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद किसान प्रतिनिधिमंडल के सदस्य चंदा सिंह ने कहा, हमारा आंदोलन जारी रहेगा. सरकार से कुछ लेकर जाएंगे. सरकार अगर शांति चाहती है तो लोगों का मुद्दा हल करे. हम मुलाकात के लिए परसों फिर आएंगे.

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, परसों वार्ता का चौथा चरण शुरू होगा

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज किसान यूनियन के नेता आए थे, भारत सरकार ने तीसरे चरण की वार्ता आज पूरी की है. हम सब ने निर्णय लिया है कि परसों वार्ता का चौथा चरण शुरू होगा. परसों तक ये लोग भी अपने मुद्दे लेकर आएंगे और सभी बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी. हम चाहते थे कि छोटा ग्रुप बने, लेकिन सभी किसान यूनियनों का कहना था कि सभी मिलकर बात करेंगे. सरकार को सभी से बात करने में भी परेशानी नहीं है.

सिंधु बॉर्डर पर किसान प्रदर्शनकारियों से आप नेता आतिशी मार्लेना ने मुलाकात की
सिंधु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) पर किसान प्रदर्शनकारियों से आप नेता आतिशी मार्लेना ने मुलाकात की। उन्होंने कहा, “एमएसपी की गारंटी को तो कानून में आना ही होगा। जो सरकार वादा करती थी कि हम स्वामीनाथन कमेटी की बातें मानेंगे, डेढ़ गुना एमएसपी बढ़ाएंगे। उसे कानूनी तरीके से हटा दिया।”

किसान को परेशानी नहीं हो रही, बाकी लोगों को हो रही हैः केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह
किसान को परेशानी नहीं हो रही, बाकी लोगों को हो रही है। विपक्ष के साथ उन लोगों का हाथ है जो कमीशन खाते हैं : केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह

जब तक ठोस बात नहीं निकलती है तब तक आंदोलन को जारी रखा जाएगाः किसान
किसानों का कहना है कि जब तक ठोस बात नहीं निकलती है तब तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा।

जो चीज किसान के हित में है, वह की गई है : केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह
जो चीज किसान के हित में है, वह की गई है। स्वामीनाथन आयोग में मांग की गई थी कि किसान के पास अपनी फसल बेचने की स्वतंत्रता होनी चाहिए वह किसी चीज से बंधा न रहे। सरकार ने यह कर दिया : केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह

किसान आंदोलन के चलते चिल्ला बॉर्डर बंद

दिल्ली से यूपी लिंक रोड पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के विरोध को देखते हुए चिल्ला बॉर्डर (दिल्ली-नोएडा लिंक रोड) बंद कर दिया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नोएडी जाने वाले यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे गाजीपुर-अक्षरधाम फ्लाईओवर से यू-टर्न लें व सराय काले खां मार्ग से जाएं.

सरकार बनाएगी कमेटी!

मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में केंद्र सरकार ने किसान नेताओं से कहा है कि आप अपने संगठनों से 4-5 लोगों के नाम दीजिए, जिसके बाद एक समिति का गठन किया जाएगा. यह कमेटी सरकार के प्रतिनिधियों के साथ-साथ कृषि विशेषज्ञों के साथ नए कृषि कानूनों पर चर्चा करेगी.

सरकार किसानों को दे रही विस्तृत जानकारी

केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और कृषि उपज बाजार समिति (APMC) अधिनियम पर किसान नेताओं को एक विस्तृत जानकारी दे रही है.

अजय चौटाला ने बोला केंद्र सरकार पर हमला

जननायक जनता पार्टी (JJP) के संस्थापक अजय चौटाला ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि सरकार के नेता बयान दे रहे हैं कि वे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) जारी रखेंगे. बिल में इसे शामिल करने में क्या समस्या है?

बिलकिस दादी को पुलिस ने हिरासत में लिया

दिल्ली में किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सिंघू बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) पर पहुंची शाहीन बाग की कार्यकर्ता बिलकिस दादी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

सरकार शाम 7 बजे करेगी राज्यों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठक

गाजीपुर-गाजियाबाद (दिल्ली-यूपी) सीमा पर बीकेयू के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा, ‘सरकार ने दोपहर 3 बजे पंजाब प्रतिनिधिमंडल को बुलाया. बाद में केंद्र सरकार आज शाम 7 बजे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी. हम सभी मामले पर अंतिम निर्णय चाहते हैं.’

कैलाश गहलोत ने कहा, केंद्र मानें किसानों की मांगें

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि एक उचित संवाद होना चाहिए और केंद्र को किसानों द्वारा प्रस्तावित सभी मांगों को स्वीकार करना चाहिए क्योंकि वे बिल्कुल जायज हैं. प्रदर्शन स्थलों पर जाने का मेरा उद्देश्य किसानों के विरोध प्रदर्शन के लिए बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करना है. गहलोत ने मंगलवार को बुराड़ी प्रदर्शन स्थल का दौरा किया.

बिलकिस दादी किसानों के समर्थन में उतरीं

शाहीन बाग की चर्चित बिलकिस दादी ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है, ‘हम किसानों की बेटियां हैं, हम आज किसानों के विरोध का समर्थन करेंगे. हम अपनी आवाज उठाएंगे, सरकार को हमारी बात सुननी चाहिए.’

किसानों के साथ दो दौर में होगी बातचीत

सूत्रों के मुताबिक, दो दौर की बातचीत होगी. पहले दौर में नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल के साथ सोम प्रकाश शामिल होंगे. यदि बैठक बेनतीजा रहती है तो राजनाथ सिंह जी दूसरे दौर की बैठक की अगुवाई करेंगे.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे विज्ञान भवन

किसानों से कुछ देर में बातचीत शुरू होने वाली है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पियूष गोयल और सोमप्रकाश विज्ञान भवन पहुंच गए है. इस बैठक में किसानों के करीब 35 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

कनाडाई पीएम को भारत का जवाब

भारतीय विदेश के प्रवक्ता ने कहा कि हमने कनाडाई नेताओं द्वारा भारत में किसानों से संबंधित हुई बयानबाजी सुनी है. एक लोकतांत्रिक देश के आंतरिक मामलों से संबंधित होने की वजह ये पूरी तरह से अनुचित है. यह भी सबसे बेहतर रहेगा कि राजनैतिक वार्तालापों को राजनीतिक उद्देश्यों के लिए गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं किया जाना चाहिए.

विज्ञान भवन पहुंचे किसान नेता

केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक करने के लिए किसान नेता विज्ञान भवन पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में वार्ता शुरू होने वाली है.

कम से कम बातचीत का न्योता तो दिया, देर आए दुरुस्त आए- सुरजेवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि, देर आए दुरुस्त आए. किसान इस देश का अन्नदाता है. पिछले 1 हफ्ते से किसान सड़कों पर पड़ा है. दिल्ली के चारों तरफ लाखों किसान, मजदूर, माताएं-बहनें और बच्चे बैठे हैं परन्तु अहंकारी मोदी सरकार बात को तैयार नहीं थी, अब कम से कम बातचीत का न्योता तो दिया.

सोमबीर सांगवान ने भाजपा-जजपा सरकार से समर्थन वापस लिया

हरियाणा के चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने भाजपा-जजपा सरकार से समर्थन वापस लिया. फौगाट खाप 19 की पंचायत में सांगवान ने सरकार से समर्थन वापिस लेने का फैसला लिया.

किसान पूरी तैयारी से आए, कानून वापस कराकर ही जाएंगे, AAP नेता सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभा भारद्वाज ने कहा है कि जिस तैयारी से किसान आए हैं, वो सोच कर आए हैं कि केंद्र सरकार इनकी बात आसानी से नहीं मानेगी. उनके पास 6 महीने का तेल, गैस, आटा, दाल, चावल हैं. वे इन तीनों क़ानूनों को वापस कराकर अपने घर जाएंगे. सरकार को इनसे खुले मन से बातचीत करनी चाहिए.

गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे पप्पू यादव, बोले- सभी दल किसानों के साथ खड़े हों

जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव भी किसानों के पास गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. उन्होंने कहा कि देश के हर राजनेता को अधिकार है 130 करोड़ लोगों के हित में खड़े होने का, मैं सभी दलों से किसानों के समर्थन में खड़े होने की अपील करता हूं. ये लड़ाई हमने ढाई महीने पहले कानून बनाने के समय शुरू की थी. उन्होंने कहा है कि सवाल ये उठता है कि क्या सरकार कृषि को उद्योग का दर्जा देगी? क्या किसानों को उनकी फसल की कीमत लगाने का हक मिलेगा? क्या भारत को बिचौलियों से मुक्त किया जाएगा? सरकार डायरेक्ट फसल खरीदेगी? मंडी किसानों के हाथ में दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बिना तीनों एक्ट को खत्म किए किसानों को बातचीत नहीं करनी चाहिए.

खुले दिल से किसानों की मांगों पर विचार करे केंद्र, बोले पंजाब सरकार के मंत्री

पंजाब सरकार के मंत्री भारत भूषण आशु ने कहा है कि केंद्र सरकार को चाहिए कि खुले दिल से उनकी (किसानों) मांगों पर विचार करें और उन्हें मानें.

MSP और कृषि कानूनों के साथ अन्य मुद्दों पर भी बात करेंगे किसान नेता

किसानों के मसलों को लेकर केंद्र सरकार से बातचीत करने के लिए प्रदर्शन स्थल से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले किसानों के प्रतिनिधियों ने बताया कि वे किसानों से जुड़ी सभी समस्याओं पर सरकार से बात करना चाहते हैं. हालांकि उनका कहना है कि वार्ता के दौरान जो प्रमुख मसले रहेंगे उनमें तीनों नये कृषि कानूनों को वापस लेने के साथ-साथ एमएसपी की गारंटी की मांग शामिल हैं. इनके अलावा, पराली दहन अध्यादेश में किसानों पर जेल की सजा और भारी जुर्माना वापस लेना और बिजली सब्सिडी से जुड़े मसलों पर भी किसान बातचीत करना चाहते हैं.

किसानों के साथ बैठक में शामिल होंगे अमित शाह

किसानों के साथ बैठक में 3 बजे गृहमंत्री अमित शाह भी होंगे शामिल. मंत्रियों का समूह आज किसानों से बातचीत करेगा.

जेपी नड्डा के घर बैठक खत्म

किसानों से मीटिंग से पहले जेपी नड्डा के घर चल रही बैठक खत्म हुई। अब राजनाथ सिंह और नरेंद्र तोमर वहां से निकल चुके हैं.

किसान नेता आर एस मनसा बोले- मीटिंग में जाऊंगा

पंजाब किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आर एस मनसा ने कहा, ‘सरकार द्वारा 3 बजे बुलाई गई बैठक में मैं जाऊंगा.’

कृषि कानून किसानों की ज़मीन हड़पने की साजिश, बोले अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नए कृषि कानूनों को किसानों की जमीन हड़पने की साजिश का हिस्सा करार देते हुए मंगलवार को कहा कि देश के किसान इस बात को अच्छी तरह समझ रहे हैं. अखिलेश ने ट्वीट किया, आय दोगुनी करने का जुमला देकर कृषि क़ानून की आड़ में किसानों की ज़मीन हड़पने का जो षडयंत्र है वो हम खेती-किसानी करने वाले अच्छे से समझते हैं. उन्होंने कहा, हम अपने किसान भाइयों के साथ हमेशा की तरह संघर्षरत हैं.

भीम आर्मी के समर्थक यूपी गेट पहुंचे, किसानों की लड़ाई में साथ

गाजियाबाद कृषि कानून के विरोध में किसान लगातार गाजियाबाद दिल्ली सीमा यूपी गेट पर कई दिनों से लगातार धरने पर हैं. भीम आर्मी के समर्थक भी किसानों के समर्थन में up गेट पहुंचे हैं.

आंदोलन में शामिल होने के लिए जींद में खापों की महापंचायत की मीटिंग

हरियाणा के जींद में खापों की महापंचायत के बाद किसानों के दिल्ली में जारी आंदोलन में शामिल होने पर फैसला लिया जाएगा.

भारतीय किसान यूनियन का 41 दिन का कोर्स, सरकार का हो जाएगा इलाज- टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि जो किसान कम दाम में फसल बेचकर आया है, वो गुस्से में बेरिकेडिंग तोड़ देता है. लड़ाई में तो सारी चीजें होती हैं. समाधान, आज, 2 दिन या 10 दिन में हो जाएगा, भारतीय किसान यूनियन की दवाई 8 दिन में असर करना शुरू करती है और 40 दिन में ठीक कर देती है. 41 दिन का कोर्स है, इसमें सरकार का इलाज हो जाएगा, तब तक यहीं जमे हुए हैं. यहां ( गाजीपुर बॉर्डर ) नहीं एंट्री प्वाइंट्स बंद करेंगे, NCR के चारों तरफ जो पैरिफेरल बन रहे हैं उसके एंट्री प्वाइंट्स बंद करेंगे. जो लोग मिलने जा रहे हैं वो भी हमारे हैं, जो वो करके आ जाएंगे उसे हम मान लेंगे. लड़ाई में नफा नुकसान नहीं देखा जाता. जब लड़ाई छिड़ गई तो छिड़ गई, हमारी लड़ाई सरकार से है.

किसानों का भ्रम दूर करने की कोशिश करेगी सरकार

केंद्र सरकार के सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्रियों की टीम किसानों के भ्रम को दूर करने की कोशिश करेगी. कृषि बिल को निरस्त नही किया जाएगा. मंत्री ये भी बताने की कोशिश करेंगे कि इन कानूनों से MSP खत्म नहीं होगी. मंडी समितियां खत्म नही होगा वो अपना काम करती रहेंगी.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर किसानों के प्रदर्शन को लेकर बैठक के लिए पहुंचे हैं. सरकार का प्रतिनिधिमंडल आज 3 बजे किसानों से बातचीत करेगा. आज किसानों के साथ होने वाली बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल भी कृषि मंत्री के साथ रहेंगे.

सरकार हमेशा बातचीत के लिए तैयार-कृषि मंत्री तोमर

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि किसानों के नेताओं को आज 3 बजे बातचीत के लिए बुलाया गया, सरकार हमेशा चर्चा के लिए तैयार है.

दिल्ली पुलिस की लगाई गई बैरिकेडिंग ट्रैक्टर से तोड़ी

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के बीच तनाव की खबरें हैं. किसानों ने दिल्ली पुलिस की लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया है.

किसान संगठनों से बातचीत के लिए सरकारी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे राजनाथ सिंह

किसान संगठनों से आज सरकार बातचीत करेगी. कहा जा रहा है कि सरकार के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. उनके साथ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई अन्य मंत्री भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हो सकते हैं.

सरकार से बातचीत के लिए जाएं या नहीं, बैठक के बाद फैसला लेंगे पंजाब के किसान संगठन

किसानों की समस्याओं पर सरकार से बातचीत के लिए आमंत्रण मिलने के बाद किसान संगठन जल्द ही इस पर फैसला लेंगे. इसके लिए पंजाब के किसान संगठनों की जल्द एक बैठक होने जा रही है. सरकार ने किसानों से जुड़े मसलों पर बातचीत के लिए किसान संगठनों को आज दोपहर तीन बजे नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन बुलाया है. किसान नेता कृपा सिंह ने बताया कि थोड़ी ही देर में किसान संगठनों के नेताओं की एक बैठक होने जा रही है, जिसमें सरकार से बातचीत के लिए जाने को लेकर फैसला लिया जाएगा.

किसानों की मांगे नहीं मानी गई तो करेंगे हड़ताल, ऑल इंडिया टैक्सी यूनियन की चेतावनी

ऑल इंडिया टैक्सी यूनियन ने चेतावनी दी कि अगर नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांगे नहीं मानी गई तो वे हड़ताल पर जाएंगे. यूनियन के अध्यक्ष बलवंत सिंह भुल्लर ने कहा कि वे किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए उन्हें दो दिन का समय दे रहे हैं.

किसान की मेहनत का हम सब पर क़र्ज़ है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आज ट्वीट किया अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं,और ‘झूठ’ टीवी पर भाषण! किसान की मेहनत का हम सब पर क़र्ज़ है. ये क़र्ज़ उन्हें न्याय और हक़ देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियां मारकर और आंसू गैस चलाकर. जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए.

दिल्ली की तरफ कूच कर रही खाप पंचायतें

सिंघु बॉर्डर पर किसान संगठनों ने दावा किया है कि हरियाणा की खाप पंचायतों ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. खाप पंचायतें दिल्ली सीमा की तरफ जा रही हैं.

सिंघु और टिकरी बॉर्डर बंद, कुछ जगहों पर दो पहिया वाहनों को इजाज़त

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किसान आंदोलन के बीच लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट को लेकर टिकरी बॉर्डर अब भी बंद है. बडु सराय और झटीका बॉर्डर दोपहिया वाहनों के लिए खुले हुए हैं. हरियाणा के लिए झरोडा, धंसा, दौरला, कापासेड़ा, राजौरी NH 8, बिजवासन, पालम विहार और डुंडाहेरा को खोला गया है. वहीं सिंघु बॉर्डर दोनों तरफ से बंद है. मुकरबा चौक और GTK रोड के ज़रिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. सिग्नेचर ब्रिज से आउटर रिंग रोड की तरफ से रोहिनी, GTK रोड और, NH 44 की तरफ जाने से बचें.

जब तक सभी को नहीं बुलाया जाता, कोई बातचीत नहीं- पंजाब किसान संघर्ष समिति

दिल्ली में पंजाब किसान संघर्ष समिति के ज्वॉइन्ट सेक्रेट्री सुखविंदर एस सब्रन ने कहा है कि देश में किसानों के 500 से अधिक समूह हैं, लेकिन सरकार ने केवल 32 समूहों को बातचीत के लिए आमंत्रित बुलाया है. बाकी को सरकार की तरफ से बातचीत के लिए नहीं नहीं बुलाया गया है. हम तब तक बातचीत नहीं करेंगे, जब तक सभी समूहों को नहीं बुलाया जाता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here