विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में गुरुवार को भी हंगामा होने के पूरे आसार हैं. किसानों के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सदस्य सरकार को घेरने का पूरा प्रयास कर सकते हैं. इससे पहले विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण बुधवार को भी लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही नहीं चल सकी और दो बार के स्थगन के बाद बैठक को शाम सात बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
लोकसभा की कार्यवाही शाम छह बजे तक के लिए स्थगित
विपक्षी दलों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शाम छह बजे तक के लिए एक बार फिर स्थगित हो गई।
लोकसभा की कार्यवाही फिर से हुई शुरू
लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हो गई है। बता दें कि कई विपक्षी दलों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को आरंभ होने के करीब 15 मिनट बाद शाम पांच बजे तक के लिए स्थगित हो गई थी।
जयशंकर ने श्रीलंका के सामने तमिलों का मुद्दा उठाया
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि भारत सरकार ने श्रीलंका से आह्वान करते हुए कहा है कि श्रीलंका में तमिलों के हित की रक्षा के मुद्दों पर अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए दोनों देशों को चर्चा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह श्रीलंका के हित में होगा कि वह तमिलों को न्याय दिलाने के लिए काम करे। तमिल लोगों को उनसे समानता, न्याय और शांति की अपेक्षाएं हैं।
एनएसए अजीत डोभाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर पहुंचे संसद
एनएसए अजीत डोभाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने संसद पहुंचे हैं।
पाकिस्तान हमारे रक्षा कर्मियों की हिरासत को स्वीकार नहीं कर रहाः विदेश मंत्रालय
लापता रक्षा कर्मियों के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय ने जवाब देते हुए कहा कि हमारे रिकॉर्ड में 83 भारतीय रक्षा कर्मियों की सूची है जिनकी हिरासत को अब तक पाकिस्तान ने स्वीकार नहीं किया है।
राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है।
सरकार को शांतिपूर्ण तरीके से मामले को समाप्त करना चाहिए
जनता दल सेक्युलर के सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा, हम गणतंत्र दिवस पर कुछ उपद्रवियों की कार्रवाई की निंदा करते हैं, लेकिन किसान इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं। उन्हें सजा नहीं मिलनी चाहिए। विरोध स्थल पर कंक्रीट की दीवारें लगाने के केंद्र के फैसले से मदद नहीं मिलेगी। सरकार को मामले को शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त करना चाहिए। कृषि कानून राज्य का विषय है, यह समवर्ती सूची में है। राज्य सरकार की राय भी लेनी होगी।
सिंधिया ने कांग्रेस के अपने पुराने साथियों को सुनाया
राज्यसभा में पूर्व कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा की तरफ से कृषि कानूनों पर मोर्चा संभाल रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस को उसका घोषणा पत्र याद दिलाया। पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हमें जुबान बदलने की आदत बदलनी होगी। देश के साथ यह खिलवाड़ कब तक चलेगा। संबोधन के दौरान सिंधिया ने कांग्रेस के अपने पुराने साथियों को भी सुनाया। आपातकाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के अनुरोध पर पूरी जनता ने स्वेच्छा से लॉकडाउन का पालन किया।
किसानों के मुद्दे पर आप ने सरकार को घेरा
राज्यसभा में आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए, बूढ़े किसानों पर लाठियां चलाई गई, और किसानों को खालिस्तानी आंतकी कहा गया. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी के विधायक ने किसानों के लिए गाली-गलौच भी की.
क्यूं डराते हो जिंदा की दीवार से..
राज्यसभा में गुरुवार को किसानों का मुद्दा एक बार फिर से उठा. किसानों के मसले पर बोलते हुए सांसद मनोज कुमार झा ने मशहूर शायर हबीब जालिब की नज्म के साथ अपना भाषण समाप्त किया. उन्होंने तरन्नुम में कहा
‘मैं भी ख़ाइफ़ नहीं तख़्ता-ए-दार से
मैं भी मंसूर हूँ कह दो अग़्यार से
क्यूँ डराते हो ज़िंदांं की दीवार से
ज़ुल्म की बात को जहल की रात को
मैं नहीं मानता मैं नहीं जानता’
जान गंवाने वाले किसानों के लिए राज्यसभा में रखा गया मौन
राज्यसभा में सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सभी सदस्यों से जान गंवाने वाले किसानों के लिए मौन रखने का आग्रह किया. इसके बाद सदन के सदस्यों ने उनके लिए एक मिनट का मौन रखा.
कृषि कानूनों’ पर लोकसभा में सांसद मणी
कम टैगोर ने दिया स्थगन प्रस्तावलोकसभा में कांग्रेस के सांसद और सचेतक मणीकम टैगोर ने ‘कृषि कानूनों’ पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
संसद में किसानों के मुद्दे को उठाने से रोका जा रहा : हरसिमरत कौर
शिरोमणी अकादली की सांसद हरसिमरत कौर ने कहा कि हम आठ-दस पार्टियां किसानों से मिलने गाजीपुर बॉर्डर गए, वहां पर कीलें और 13 लेवल की बैरिकेडिंग की गई है, इतना तो हिंदुस्तान के अंदर पाकिस्तान बॉर्डर पर भी नहीं है. हमें संसद में भी इस मुद्दे को उठाने का मौका नहीं दिया जा रहा है जो कि सबसे अहम मुद्दा है.
कोरोना नियंत्रण के पीछे कुशल नेतृत्व-ज्योतिरादित्य सिंधिया
मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि आज देश में कोरोना पर नियंत्रण किया गया है उसके पीछे कुशल नेतृत्व की कार्यशैली है.
राज्यसभा में जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) अध्यादेश विधेयक पेश
गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) अध्यादेश, 2021 को बदलने के लिए राज्यसभा में विधेयक पेश किया.
कांग्रेस ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में कृषि कानूनों के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव दिया.
कृषि कानून पर कड़े तेवरों में विपक्ष
विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण बुधवार को भी लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही नहीं चल सकी और दो बार के स्थगन के बाद बैठक को शाम सात बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
‘शाहीन बाग न बने किसान आंदोलन’
राज्यसभा में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने विवादों में घिरे तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए बुधवार को सरकार को नसीहत दी कि इस विषय को ‘प्रतिष्ठा का प्रश्न’ नहीं बनाया जाना चाहिए. हालांकि सत्ता पक्ष की ओर से कहा गया कि बातचीत के द्वार खुले हुए हैं और यह मामला एक और शाहीन बाग नहीं बने.