मद्रास HC ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग को बताया जिम्मेदार

देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच मद्रास हाईकोर्ट ने कोरोना संकट के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार बताया है। अदालत ने चुनाव आयोग से कहा है कि जब चुनावी रैली हो रहे थे तो आप किसी और ग्रह पर थे क्या? अदालत ने कहा है कि आपकी संस्था कोविड-19 की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार है। हाईकोर्ट ने चेतावनी दी है कि यदि चुनाव आयोग कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए उचित योजना नहीं बनाई तो 2 मई को मतगणना रोक दी जाएगी।

अदालत ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि वो हेल्थ सेक्रेटरी के साथ मिलकर मतगणना के दिन के लिए एक प्लान बनाकर 30 अप्रैल तक अदालत के सामने पेश करें। चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी ने चुनाव आयोग से कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य का सबसे अधिक महत्व है और यह चिंताजनक है कि संवैधानिक अधिकारियों को ऐसे संबंध में याद दिलाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक अधिकारों का आनंद वो तब ही ले सकता है जब वो जीवित रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here