चटर्जी की गिरफ्तारी पर बोली ममता- दोषी साबित होने पर दे उम्रकैद

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं भ्रष्टाचार या किसी गलत काम का वो समर्थन नहीं करती हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के शिक्षक नौकरी घोटाले और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी से खुद को दूर करते हुए कहा है कि अगर दोषी साबित हो जाते हैं, तो उन्हें आजीवन कारावास की कोई परवाह नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर यह साबित हो जाता है, तो मुझे आजीवन कारावास की सजा से भी कोई आपत्ति नहीं है। 

ममता की तरफ से ये बयान उनके कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी को पश्चिम बंगाल में कथित स्कूल नौकरी घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के दो दिन बाद आया है। पूर्व शिक्षा मंत्री की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के कोलकाता स्थित घर से 21 करोड़ रुपये नकद बरामद होने के बाद पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी हुई। ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं किया और सभी लोग एक जैसे नहीं होते। इसके साथ ही ममता ने कहा कि मैं चाहती हूं कि सच्चाई समय पर सामने आए।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने पश्चिम बंगाल में कथित स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) घोटाले की जांच के सिलसिले में 23 जुलाई की सुबह गिरफ्तार किया। पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद पूर्व शिक्षा मंत्री की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के कोलकाता आवास से 21 करोड़ रुपये नकद और एक करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण बरामद किए गए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here