मसूद अजहर का भाई था नगरोटा एनकाउंटर में मारे गए आतकिंयों का हैंडलर

जम्मू-कश्मीर हाइवे पर नगरोटा प्लाजा के पास मारे गए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी लगातार पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर के संपर्क में थे। इस बात का खुलासा आतंकियों से बरामद डिजिटल मोबाइल रेडियो सेट से हुआ है। पाकिस्तान में बने इस डिजिटल मोबाइल रेडियो से जांच एजेंसियों को आतंकियों और उनके हैंडलर के बीच चैट के संदेश भी मिले हैं, जिसमें हैंडलर आंतकियों से पूछ रहा है, पहुंच गए? कोई परेशानी तो नहीं आई? ये सारे संदेश रात 2 बजे के आसपास रिकॉर्ड हुए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आतंकियों को ये संदेश पाकिस्तानी हैंडलर और मसूद अजहर के भाई रऊफ अजहर दे रहा था. खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर है कि रऊफ अजहर इस वक्त पाकिस्तान में ही है। पिछले एक हफ्ते से जम्मू के कठुआ जिले के सामने पाकिस्तान के शक्करगढ़ पोस्ट इलाके में उसे देखा गया है। सेना के हाथ लगी चैट हिस्ट्री से ये पता चलता है कि आतंकियों को भारत भेजकर हमला कराने का पूरा प्लान रऊफ अजहर का ही था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here