पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू महिला की हत्या के बाद भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने गुरुवार को अपनी साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तान से अल्पसंख्यकों की रक्षा करने का आह्वान किया। एमईए के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, हमने इसको लेकर रिपोर्ट देखी है, लेकिन हमारे पास इसकी खास जानकारी नहीं है। हमने इस बात को दोहराया है कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा और सुरक्षा करनी चाहिए।

पीपीपी की सांसद ने की हिंदू महिला की हत्या की पुष्टि
सिंध में हिंदू महिला दया भील की हत्या के बाद से आक्रोश है। थारपारकर सिंध से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सांसद कृष्णा कुमारी अपने गांव पहुंचीं और हिंदू महिला की निर्मम हत्या की खबर की पुष्टि की। कृष्णा कुमार ने अपने ट्वीट में कहा, 40 वर्षीय विधवा दया भील की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव बहुत बुरी हालत में पाया गया। उसका सिर धड़ से अलग किया गया है और दरिंदों ने पूरे सिर से मांस निकाल दिया है। सिंझोरो और शाहपुरचकर की पुलिस टीमें गांव पहुंचीं।

कप सिरफ निर्माता के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई : एमईए
उज्बेकिस्तान ने हाल ही में कथित तौर पर भारत में बनी सिरफ का सेवन करने से 18 बच्चों की मौत होने का दावा किया है। इस पर भी विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागजी ने कहा, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इसको लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। हम समझते हैं कि कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हम संबंधित व्यक्तियों को कांसुलर मदद प्रदान कर रहे हैं।

रूसी नागरिक की मौत पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
रूसी यात्री की मौत को लेकर मंत्रालय ने कहा, “हमें इसकी जानकारी है और ओडिशा पुलिस हमारे कानूनों के मुताबिक इसकी जांच कर रही है।”

चीन, जापान और दक्षिण कोरिया में स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन कर रहे मिशन
विभिन्न देशों में कोविड वृद्धि के मामलों को लेकर विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि चीन, जापान और दक्षिण कोरिया में हमारे मिशन कोविड स्वास्थ्य प्रोटोकॉल और स्थानीय नियमों का पालन करेंगे।”

दलाई लामा की जासूसी सुरक्षा का मुद्दा : अरिंदम बागती, प्रवक्ता, एमईए
दलाई लामा की कथित जासूसी के लिए एक वांछित चीनी महिला के स्केच पर बागची ने कहा, “यह एक सुरक्षा का विषय है। सुरक्षा के मुद्दे पर बोलने के लिए यह सही मंच नहीं है।”
हमले के खतरे से निपटने में तेजी से कार्रवाई कर रही मालदीव सरकार
मालदीव में भारतीय उच्चायोग पर हमले के खतरे को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “हमने इस बात पर ध्यान दिया है। मालदीव सरकार ने तेजी से कार्रवाई की है।”