भारतीय नौसेना के एक मिग-29K ट्रेनर विमान ने गुरुवार शाम 5 बजे उड़ान भरी थी, जिसके बाद वह समुद्र क्रैश हो गया। हादसे के बाद एक पायलट को बरामद कर लिया गया है और दूसरे पायलट की खोज जारी है।
विमान अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह पिछले 12 महीनों में मिग 29K का तीसरा क्रैश है। भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने कहा, “एक मिग-29 K ट्रेनर विमान समुद्र में 26 नवंबर को लगभग 5 बजे क्रैश हो गया। इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।”
इससे पहले 16 नवंबर को, एक भारतीय नौसेना MIG ट्रेनर विमान गोवा में एक गांव के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। भारतीय नौसेना के फ्लैग अधिकारी गोवा, रियर एडमिरल फिलिप जॉर्ज पॉयनमूटिल ने कहा था कि दोनों पायलटों ने सुरक्षित रूप से खुद को विमान से अलग कर लिया था। अधिकारी ने कहा कि जब यह हादसा हुआ तब विमान एक नियमित प्रशिक्षण सॉर्टी पर था। एक ग्रामीण ने बताया था कहा कि विमान राज्य की राजधानी से 15 किलोमीटर दूर बाहरी इलाके में एक चट्टानी पठार पर दोपहर के करीब दुर्घटनाग्रस्त हुआ।