अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मंत्रिमंडल के नेता अब्दुल सत्तार द्वारा सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ विवादित बयानबाजी के बाद मामला गर्मा गया है। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद सांसद सुले के समर्थकों और एनसीपी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। बड़ी संख्या में सुप्रिया सुले के समर्थकों और एनसीपी कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अब्दुल सत्तार के आवास के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने मंत्री अब्दुल सत्तार के घर के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ की। जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।