गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया भारत-चीन सीमा पर करशांगला चौकी का दौरा

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai )ने आज यानी सोमवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 55 बटालियन के जवानों के साथ शांगस्टर, तवांग में बातचीत की. इसके साथ ही उन्होंने आज भारत-चीन सीमा पर करशांगला चौकी का दौरा भी किया.

इस दौरान उन्होंने जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि, ”आईबीटीपी के जवान विपरीत परिस्थितियों में काम करते हुए हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं. हमें आईटीबीपी पर गर्व है.” नित्यानंद राय ने ये दौरान ऐसे समय में किया है जब एक दिन पहले ही (ITBP) के 260 कर्मियों को पूर्व में किए गए विभिन्न विशेष अभियानों के लिए लद्दाख में राष्ट्रीय एकता दिवस, 2021 पर केंद्रीय गृह मंत्री के विशेष अभियान पदक से सम्मानित किया गया है.

आईटीबीपी के जवानों ने बर्फीली ऊंचाइयों पर अपने ऑपरेशन ‘स्नो लेपर्ड’ के जरिए लद्दाख में चरम स्थितियों में सीमाओं की रक्षा की. बल ने सभी सहयोगी संगठनों के बीच पूर्ण तालमेल और सहयोग के साथ उच्च स्तर की रणनीतिक योजना और जमीनी संचालन के कुशल निष्पादन को अंजाम दिया.

इन्हें मिला पुरस्कार

पुरस्कार पाने वालों में दीपम सेठ, तत्कालीन महानिरीक्षक (उत्तर पश्चिम सीमांत) ITBP का नाम शामिल है, जो वरिष्ठ सर्वोच्च सैन्य कमांडर (SHMC) स्तर की वार्ता के 10 दौर के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य थे. उनके व्यापक वार्ता के परिणामस्वरूप फरवरी, 2021 में सफलता मिली और अग्रिम स्थानों से सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ITBP की स्थापना भारत-चीन युद्ध के दौरान 1962 में हुई थी. ITBP देश की 3,488 किलोमीटर लंबी हिमालयी सीमाओं की रक्षा करता है. पर्वतारोहण कौशल और कठिन सीमाओं में उच्च ऊंचाई पर तैनाती के लिए जाना जाने वाले इस बल की सीमा चौकियां 18,800 फीट तक स्थित हैं.

2019 में, उत्तराखंड में नंदा देवी पूर्व से एक पर्वतारोही की टीम की खोज और बचाव के लिए अपने पर्वतारोहियों द्वारा किए गए ऑपरेशन ‘डेयरडेविल्स’ के लिए बल को 16 केंद्रीय गृह मंत्री के विशेष ऑपरेशन पदक से सम्मानित किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here