मॉडर्ना के सीईओ ने चेताया, ओमिक्रॉन वैरिएंट पर कम असरदार है कोरोना की वैक्सीन

ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर मॉडर्ना के CEO का बड़ा बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट पर मौजूदा वैक्सीन कम प्रभावी है और मॉडर्ना के मुताबिक वैक्सीन बनाने में लंबा समय लगेगा।

ड्रगमेकर मॉडर्ना (Moderna) के मुख्य अधिकारी ने कहा है कि इस समय मौजूदा वैक्सीन ओमिक्रॉन कोविड वैरिएंट (Omicron covid variant) से निपटने में बहुत कम असरकारक हो सकती हैं, जिससे इक्विटी बाजारों में बिकवाली देखने को मिली और तेल की कीमतें कम होती नजर आई हैं। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि फार्मास्युटिकल कंपनियों को बड़े पैमाने पर नए वैरिएंट पर असरकारक टीका बनाने में महीनों लग सकते हैं।

स्टीफन बैंसेल (Stéphane Bancel) ने एक साक्षात्कार में फाइनेंशियल टाइम्स से कहा “मुझे लगता है, दुनिया में ऐसा कहीं नहीं होता जहां [प्रभावशीलता] का स्तर समान होता है जैसा . . डेल्टा के साथ हुआ था।”

उन्होंने आगे कहा “मुझे लगता है कि यह एक बड़ी दिक्कत हो सकती है। मैं अभी नहीं जानता कि कितनी दिक्कत होगी क्योंकि हमें डेटा का इंतजार करना है। लेकिन जिन वैज्ञानिकों से मैंने बात की तो उन्होंने कहा ‘इस नये वैरियेंट का आना हम लोगों के अच्छी खबर नहीं है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here