मोदी मंत्रिमंडलः इसी हफ्ते कैबिनेट विस्तार, 17 से 22 नए मंत्री होंगे शामिल, इन नेताओं को मिल सकती है जगह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अपने मंत्रिमंडल में विस्तार करने वाले हैं। मीडिया  रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार इसी हफ्ते किया जाएगा।

उम्मीद जताई जा रही है कि इसी सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। पीएम मोदी के इस नए मंत्रिमंडल में 17 से 22 नए मंत्री शामिल होंगे। राजनीतिक  विशेषज्ञों के मुताबिक, जिन राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, उन राज्यों में सोशल इंजीनियरिंग को ध्यान में रखते हुए उन्हें मंत्रिमंडल में तरजीह दी जाएगी।

इसके अलावा क्षेत्रीय दलों के नेताओं को भी मंत्रिपरिषद में शामिल कर एनडीए का कुनबा बढ़ाने की तैयारी है। वहीं चर्चा इस बात की भी है बीते साल कांग्रेस  छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रीमंडल में शामिल किया  जा सकता है। खबर ये भी है कि पीएम मोदी सिंधिया को किसी अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।

बीजेपी सांसद राकेश सिंह को भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता

बता दें कि सिंधिया यूपीए की सरकार में 2007 से 2009 के बीच केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री रहे, जबकी साल 2009 से 2014 के बीच सिंधियों को वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री की अहम जिम्मेदारी सौंपी  गई थी। इस बात को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि सिंधिया को इन्हीं मंत्रालयों में से किसी एक की अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक,  मध्य प्रदेश से सिंधिया के साथ  बीजेपी सांसद राकेश सिंह को भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है, वहीं उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए यहां से अपना दल की अनुप्रिया पटेल सहित करीब चार लोगों को पीएम मोदी के मंत्रीमंडल में जगह मिल सकती है।

नारायण राणे, हिना गावित और रणजीत नाइक निंबलकर को भी

जबकी बिहार से बीजेपी के सुशील मोदी और जेडीयू से आरसीपी सिंह और एलजेपी पशुपती पारस को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है, वहीं महाराष्ट्र से नारायण राणे, हिना गावित और रणजीत नाइक निंबलकर को भी इस मंत्रिमंडल में जगह मिलने की चर्चा है।

राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से एक-एक मंत्री चुना जा सकता है। बता दें कि गठबंधन दल भी इस बार मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा हो सकते हैं। कैबिनेट में जेडीयू, एलजेपी और वाईएसआर कांग्रेस ने कई मंत्री शामिल हो सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर इस बात की भी चर्चा है कि मंत्रिमंडल में अतिरिक्त प्रभार वाले नौ मंत्री अतिरिक्त मंत्रालय छोड़ सकते हैं- इनमें  प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल धर्मेंद्र प्रधान नितिन गडकरी डॉ हर्षवर्धन नरेंद्र सिंह तोमर रविशंकर प्रसाद स्मृति ईरानी और हरदीप सिंह पुरी जैसे केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं। बता दें कि वर्तमान में मोदी मंत्रिमंडल में कुल 53 मंत्री हैं, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान 28 नए मंत्रियों को जोड़ा जा सकता है। इस हिसाब से मोदी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में 81 सदस्य हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here