एलएसी पर जारी तनाव के बीच पहली बार पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति एक मंच पर होंगे। दोनों नेता रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अध्यक्षता में होने वाली एससीओ के राष्ट्रध्यक्षों की बैठक में शामिल होंगे। पाकिस्तानी पीएम इमरान खान भी बैठक में भाग लेंगे। एससीओ देशों के राष्ट्रप्रमुखों की 20वीं बैठक में सदस्य देश क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकरोधी कार्रवाई, आर्थिक, मानवीय सहयोग महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बात करेंगे।