प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दुनिया भर में अपना लोहा मनवाया है। पीएम मोदी की लोकप्रियता केवल भारत ही नहीं पूरी दुनिया में है। अप्रूवल रेटिंग में प्रधानमंत्री मोदी की बादशाहत बरकरार है। वह शीर्ष पर बने हुए हैं। इस मामले में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी पीछे छोड़ दिया है। पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी है, जोकि 13 वैश्विक नेताओं में सबसे अधिक है। पीएम मोदी ने विश्व के जिन नेताओं को पीछे छोड़ा है, उनमें बाइडेन, जॉनसन, के अलावा जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, कनाडा के प्रधामंत्री जस्टिन ट्रूडो समेत कई दिग्गज नेता शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया साइड कू एप पर इसकी जानकारी दी है।
किसको कितनी मिली अप्रूवल रेटिंग
- नरेंद्र मोदी (भारत): 70 फीसदी
- एंड्रेस ओब्राडोर (मैक्सिको): 66 फीसदी
- मारियो ड्रैगी (इटली): 58 फीसदी
- एंजेला मर्केल (जर्मनी): 54 फीसदी
- स्कॉट मॉरिसन (ऑस्ट्रेलिया): 47 फीसदी
- जो बाइडन (अमेरिका): 44 फीसदी
- जस्टिन ट्रूडो (कनाडा): 43 फीसदी
- फुमियो किशिदा (जापान): 42 फीसदी
- मून जे-इन (दक्षिण कोरिया): 41 फीसदी
- बोरिस जॉनसन (ब्रिटेन) : 40 फीसदी
- पेड्रो सांचेज (स्पेन): 37 फीसदी
- इमैनुएल मैक्रों (फ्रांस) : 36 फीसदी
- जेर बोल्सोनैरो (ब्राजील) : 35 फीसदी
ऐसे तय होती है अप्रूवल-डिसअप्रूवल रेटिंग
मॉर्निंग कंसल्ट अप्रूवल और डिसअप्रूवल रेटिंग हर देश के बालिग लोगों से इंटरव्यू के आधार पर तय करता है। इस आंकड़े को तैयार करने के लिए मॉर्निंग कंसल्ट ने भारत में करीब 2,126 का ऑनलाइन इंटरव्यू किया था, जिसके आधार पर आंकड़े जारी किए गए।