देश में ट्विटर को लेकर चल रहे विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बड़ी बात कही है। केंद्रीय मंत्री नकवी ने साफ तौर पर ट्विटर से कहा कि भारत में व्यापार करने के लिए के कानून के मुताबिक चलना होगा। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक नकवी ने कहा कि भारत का कोई व्यक्ति दुनिया में व्यापार करने जाएगा तो क्या कहेगा कि हम तुम्हारे देश का कानून नहीं मानेंगे? हम भारत के हैं वहां के कानून से चलेंगे? आप कह रहे हैं कि हम पैसा कमाएंगे भारत से और कानून चलेगा जिस देश के हैं उस देश से।