नीट पेपर लीक: सीबीआई की टीम अब पहुंची एसबीआई बैंक, कइयों से की पूछताछ

नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में सीबीआइ की टीम हजारीबाग पहुंची चुकी है। बैंक पहुंचते टीम के दो सदस्य बैंक प्रबंधक के चैंबर में बैठ की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे थे।

एक-एक मिनट की गतिविधि को नोट किया गया। जहां बुकलेट रखे गए थे वहां कौन कितने देर अंदर रहा। इसे नोट किया गया।

तीन मई से पांच मई तक एक-एक गतिविधि की जानकारी ली गई है। बताया जा रहा है वीडियो फुटेज में ट्रंक को स्ट्रांग रूम में रखते और बाहर निकालते उसे सीलबंद पाया गया है।

यह भी जानकारी ली गई है कि कूरियर कंपनी ने कैसे बैंक तक बुकलेट को पहुंचाया था। बाहर के फुटेज में टोटो से ट्रंक आते दिखे। प्रश्न पत्र लेकर आए सभी वाहनों की छानबीन में टीम लग गई है।

सीबीआइ की टीम 4-5 घंटे तक जांच की

बताया जाता है कि सीबीआइ की टीम करीब चार से पांच घंटे तक यहां रूकी। एकाउंटेंट वीरेंद्र मुंडा से जानकारी ली। यहां से छानबीन पूरी की टीम शाम सात बजे बैंक से बाहर निकली गई। बताया जाता है कि कूरियर कंपनी की जांच के लिए यह दल रांची निकल गया है।

बैंक में छानबीन के दौरान किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नही थी। हालांकि, एसबीआइ बैंक प्रबंधक इस प्रकरण में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here