देश में कोरोना के मामले भले ही कम हो गए हैं लेकिन अब एक नए वेरिएंट सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कई देशों में कोविड 19 के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के मामले सामने आए हैं. इससे अब भारत में भी खौफ का माहौल है. इस बीच संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. ऐसे में 1 दिसंबर यानी बुधवार को लोकसभा में कोरोना के इस नए वेरिएंट पर चर्चा होगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा के शीतकालीन सत्र में नियम 193 के तहत बुधवार को कोविड 19 पर चर्चा होगी. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया सवालों के जवाब देंगे.