पीएम मोदी के जन्मदिन पर पैदा हुए नवजात बच्चों को दी जाएगी सोने की अंगूठी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पैदा हुए नवजात बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु यूनिट ने ये फैसला लिया है। इतना ही नहीं पीएम मोदी के जन्मदिन मौके पर अन्य योजनाओं में 720 किलोग्राम मछली बांटना भी शामिल है।

 मत्स्य पालन और सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने कहा कि हमने चेन्नई स्थित सरकारी RSRM हॉस्पिटल को चुना है जहां पीएम के जन्मदिन पर पैदा होने वाले सभी बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी। 

अंगूठी बांटने के कार्यक्रम में आने वाले खर्च पर मुरुगन ने कहा कि हर एक अंगूठी करीब 2 ग्राम सोने की होगी, जिसकी कीमत 5000 रुपए के आसपास हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह मुफ्त में दी जाने वाली रेवड़ी नहीं है। बल्कि, हम इसके जरिए प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पैदा होने वालों का स्वागत करना चाहते हैं। बीजेपी की लोकल यूनिट का अनुमान है कि इस अस्पताल में 17 सितंबर को 10-15 बच्चों का जन्म हो सकता है।

 वहीं इसके मत्स्य मंत्री ने कहा कि 720 किलो मछली बांटने के लिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के निर्वाचन क्षेत्र को चुना गया है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) योजना का मकसद मछली की खपत को प्रोत्साहित करना है। बता दें कि पीएम मोदी  17 सितंबर को 72 साल के हो रहे हैं इसलिए 720 के आंकड़े को चुना गया है।

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली भाजपा 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़े’ मनाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर आयोजित करने समेत अन्य कार्यक्रम होंगे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here