नई दिल्ली: लोगों पर महंगाई की मार जारी है. आज ही बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई. ऐसे में अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर की कीमत 809 से बढ़कर 834.50 रुपये हो गई है.
इसको लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने #LPGPriceHike के साथ ट्विटर पर लिखा, ”मोदी माया का ऐसा पड़ा प्रभाव बस जुमलों का ही गिरा है भाव.”