रविवार को 1,563 उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी परीक्षा दोबारा आयोजित की गई। एनटीए द्वारा कहा गया कि इस परीक्षा में लगभग 800 उम्मीदवार शामिल हुए हैं। एनटीए ने कहा, “आज नीट यूजी की पुनः परीक्षा में 1563 में से कुल 813 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।”
750 ने नहीं दी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानी 23 जून को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट – यूजी की पुनःपरीक्षा आयोजित की। कुल 1,563 उम्मीदवारों के लिए नीट रीटेस्ट आयोजित किया गया था। इन उम्मीदवारों को खोए हुए समय की भरपाई के लिए ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, जिसके कारण इस निर्णय पर विवाद हुआ था। कुल 1,563 उम्मीदवारों में से 750 छात्रों ने NEET रीटेस्ट 2024 छोड़ दिया।
13 जून को एक याचिका की सुनवाई के दौरान केंद्र ने शीर्ष अदालत को जानकारी दी थी कि एनटीए द्वारा 1,563 उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स दिए जाने का निर्णय वापस ले लिया गया है। केंद्र ने आगे बताया था कि इन उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी परीक्षा 23 जून को पुनः आयोजित की जायेगा, जिसका परिणाम 30 जून को घोषित किया जायेगा।
हालांकि, परीक्षा में शामिल होने की कोई बाध्यता नहीं थी लेकिन यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा नहीं देता है तो काउंसलिंग के लिए उसके वास्तविक अंक ही मान्य होंगे। इसका अर्थ है कि उस उम्मीदवार के ग्रेस अंकों को काउंसलिंग के लिए नहीं जोड़ा जायेगा। आज आयोजित हुई पुनः परीक्षा में 1,563 में से 813 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 750 अनुपस्थित रहे।