देश में कोरोना के नए मामलों में कमी आनी शुरू हो गई है। देश में काफी लंबे समय बाद दो लाख से भी कम कोरोना केस आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.96 लाख से ज्यादा नए केस आए हैं जबकि 3511 मरीजों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में 1,96,427 नए केस जिससे देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2,69,48,874 तक पहुंच गई है।
वहीं 24 घंटे में 3511 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 3,07,231 हो गया है। वहीं कुल 2,40,54,861 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। देश में इस समय कुल एक्टिव केस 25,86,782 है। कोरोना संकट के बीच देश में अब तक 19,85,38,999 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।