महामारी के कारण पाकिस्तान करतापुर कॉरिडोर से होकर यात्रा की अनुमति नहीं दे रहा: सरकार

नयी दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को कहा कि पिछले साल मार्च से कोरोना वायरस महामारी के कारण श्रद्धालुओं का करतारपुर कॉरिडोर से होकर पाकिस्तान जाना निलंबित है और पाकिस्तान ने इस साल अप्रैल में यहां कोविड के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए भारत से सभी तरह की यात्रा पर रोक लगा दी।

पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर, 2019 को करतारपुर कॉरिडोर समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था। इस समझौते के तहत भारत से सभी धर्मावलंबी करतारपुर कॉरिडोर से गुरुद्वारा करतारपुर साहिब तक वीजा मुक्त यात्रा कर सकते हैं। करतारपुर साहिब सिख धर्म के सबसे पवित्र स्थलों में से एक है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि कोरोना महामारी के कारण करतारपुर कॉरिडोर से होकर आवाजाही निलंबित है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में अप्रैल महीने में कोविड के मामलों में वृद्धि के बाद से पाकिस्तान के ‘नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर’ (एनसीओसी) ने भारत से सभी तरह की यात्राओं पर रोक लगा दी।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here