पाकिस्तान ने फिर से की भारत में घुसपैठ की कोशिश

बॉर्डर सुरक्षा बल (BSF) ने एक बार फिर पाकिस्तान तस्करों की नापाक हरकत को विफल कर दिया है। फिरोजपुर के बाद अब अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन मिला है। BSF ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। संभावना है कि यह ड्रोन सरहद पार से कोई नशीली वस्तु ड्रोप करके वापस लौट रहा था।

जानकारी के अनुसार BSF को रात के समय अमृतसर के गांव हवेलियां के पास ड्रोन की आवाज सुनाई दी थी। स्तर्क जवानों ने तुरंत ड्रोन की तरफ हवाई फायर भी किए, लेकिन एकदम से ड्रोन की आवाज बंद हो गई। सुबह इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कंटीली तारों के पास खेतों में सफेद रंग का क्वॉर्डकॉप्टर ड्रोन रिकवर किया। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। अनुमान है कि इस ड्रोन ने कोई नशीली वस्तु को यहां ड्रोप किया है। अतिरिक्त सूचना BSF की तरफ से सांझा नहीं की जा रही।

दो दिन पहले फिरोजपुर में गिराया गया था ड्रोन

दो दिन पहले 6-7 मार्च की दरमियानी रात को BSF ने फिरोजपुर सेक्टर में बड़ा ड्रोन मार गिराया था। यह ड्रोन जवानों ने फायरिंग करके गिराया था। इसके साथ ही ड्रोन के साथ बंधी 4 किलोग्राम के करीब हेरोइन भी जवानों ने जब्त की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here