भारतीय सेना ने मार गिराया पाकिस्‍तान का क्‍वाडकॉप्‍टर, आतंकियों की मदद के लिए घुसा था बॉर्डर पर

हर बार भारत से मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है। वह सीमा पर आतंकवाद को मजबूत करने की पुरजोर कोशिश में लगा हुआ है, हालांकि हर बार भारतीय सेना उसके मंसूबे को नाकाम कर दे देती है। अब इस बार पाकिस्तान ने क्‍वाडकॉप्‍टर के सहारे जम्‍मू कश्‍मीर के केरन सेक्‍टर में घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसे जवानों ने मार गिराया। 

आतंकियों को हथियार पहुंचाने का हो रहा प्रयास 
खबरों की मानें तो सेना ने जिस क्‍वाडकॉप्‍टर को मार गिराया है व​ह पाकिस्‍तानी सेना के स्‍पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) का हिस्‍सा है। इसे चीन की कंपनी DJI Mavic 2 Pro ने बनाया था। यह अनमैंड एरियल व्‍हीकल (UAV) या ड्रोन होता है। इसका मकसद आतंकियों को हथियार और जरूरी सामान पहुंचाना और भारतीय क्षेत्र की जासूसी करना होता है। बता दें कि पहले भी पाकिस्‍तान इस तरह के ड्रोन का इस्‍तेमाल एलओसी पर करता रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here