केंद्र और राज्य सरकार के बीच टकराव की कीमत चुका रही जनता : जगदीश धनखड़

कोलकता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। इसको लेकर सियासत तेज हो गयी है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल पर भाजपा के प्रवक्ता होने का आरोप लगाते हुए बंगाल को बदनाम करने का आरोप लगाया है।

वहीं माकपा और कांग्रेस ने भी उन पर निशाना साधा है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि राज्य और केंद्र के बीच बेवजह का टकराव जारी है। इसकी कीमत राज्य के लोग भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह ऐसी लड़ाई है, जिसे टाला जा सकता है।

धनखड़ ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार विकास के दो पहिये हैं और लोगों की मदद के लिए ‘सहयोगात्मक संघवाद और एकसाथ मिलकर’ काम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महामारी ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य ढांचे की पोल खोल दी है। अगर सरकार आयुष्मान भारत योजना को अंगीकार करती, तो अच्छा होता। दुर्भाग्यवश, राज्य के लोग दूरदर्शिता की कमी और टाले जा सकने वाले टकराव की कीमत चुका रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here