पश्चिम बंगाल में रविवार को हुए कोलकाता नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी ने सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर धांधली का आरोप लगाया है। बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी के एक-एक गुंडों ने 8 से 10 वोट दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव अमान्य किया जाए, हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं। हम कोर्ट में सबूत जमा करने के लिए तैयार हैं। अधिकारी ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा कि ममता बनर्जी उत्तर कोरिया के किम जोंग उन की तरह हैं। यह चुनाव रद्द होना चाहिए।
कोलकाता नगर निगम चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने के बाद विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीएमसी की कैडर है। पुलिस को ममता बनर्जी का निर्देश था कि खाली हाथ रहो और टीएमसी के गुंडों का संरक्षण करो। 30-40 प्रतिशत बाहर के वोट लेकर मतदान हुआ है।
वहीं, बीजेपी विधायक विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा ‘राज्य चुनाव आयोग ने कहा था कि केंद्रीय बलों की कोई आवश्यकता नहीं है, कोलकाता पुलिस पर्याप्त है। अब उनका क्या जवाब है? यह पूर्व नियोजित था। यह चुनाव नहीं था, लोकतंत्र के नाम पर एक तमाशा था। चुनाव में बम फेंके गए, सीसीटीवी को नुकसान पहुंचाया गया है और हमारे बूथ एजेंट को पीटा गया है।’
बता दें कि कोलकाता नगर निगम चुनाव को लेकर शुभेंदु अधिकारी की अगुवाई वाला बीजेपी प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। चुनाव को लेकर बीजेपी से पहले से ही धांधली की आशंका जाहिर की थी। बीजेपी ने चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की थी। हालांकि, हाई कोर्ट ने बीजेपी की इस मांग को खारिज कर दिया था।