फार्मा प्रमुख फाइजर (Pfizer) ने शुक्रवार को कहा कि उसने भारत में अपने कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के लिए अपना आवेदन वापस लेने का फैसला किया है. Pfizer भारत में अपने कोविड -19 वैक्सीन के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से इमरजेंसी इस्तेमाल की मांग करने वाली पहली दवा फर्म थी, जिसने यूके और बहरीन में इस तरह की मंजूरी प्राप्त की हैं.
Pfizer ने अपनी कोविड -19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग अप्रूवल के लिए फाइजर ने 3 फरवरी को ड्रग नियामक प्राधिकरण की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में भाग लिया. बयान में कहा गया है कि फाइजर प्राधिकरण के साथ जुड़ना जारी रखेगा और अतिरिक्त सूचना के साथ इसके अनुमोदन अनुरोध को फिर से जारी करेगा.