पीएम किसान योजना: 11वीं किस्‍त आने में हो रही देरी की वजह आई सामने, ई-केवाईसी कराना है जरूरी

 देशभर के तकरीबन 12.50 करोड़ क‍िसानों को 11 वीं किस्त का बड़ी बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अब जल्द ही किसानों का इंतजार खत्‍म होने वाला है.

कृष‍ि मंत्री नरेंद्र स‍िंह तोमर ने जानकारी दे दी है की पीएम किसान निधि योजना की 2000 रुपये की 11वीं क‍िस्‍त मोदी सरकार द्वारा कब जारी की जाएगी? जानकारी के लिए आपको बता दे की पीएम क‍िसान निधि स्कीम की अगली क़िस्त का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच आना है.

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में क‍िया ऐलान


कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह (Narendra Singh Tomar) ने 11वीं किस्त की दो हजार रुपये की राशि ट्रांसफर होने की तारीख के बारे में बता द‍िया है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने यह ऐलान मध्य प्रदेश में आयोजित एक कृषि कार्यक्रम में क‍िया. वह इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े हुए थे. इस दौरान उन्‍होंने कहा क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने क‍िसानों के ल‍िए ‘किसान सम्मान निधि कार्यक्रम’ (Kisan Samman Nidhi) की घोषणा की थी. इस योजना के अंतर्गत हर साल 6 हजार रुपये किसानों को 3 समान किस्तों में द‍िया जाता है.

31 मई को आएंगे पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त के पैसे


कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर ने जानकारी देते हुए कहा की पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना की 11वीं किस्त 31 मई को फिर से प्रधानमंत्री जी देने वाले हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें इससे पहले साल 2021 में 15 मई को क‍िसानों के खातों में सरकार की तरफ से 2000 रुपये ट्रांसफर क‍िए गए थे. 15 मई नजदीक आने पर लाभार्थी क‍िसान 11वीं क‍िस्‍त का इंतजार कर रहे थे. केंद्रीय मंत्री की तरफ से तारीख घोष‍ित क‍िए जाने के बाद अब किसान राहत की सांस लेंगे क्योंकि इस समाचार का इंतजार काफी दिन से था.

ई-केवाईसी कराना जरूरी
यदि आप भी केंद्र सरकार द्वारा संचालित Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के लाभार्थी है और आपको भी अपनी अगली किस्त का इंतजार है तो आपको बता दें इस बार 11वीं क‍िस्‍त का लाभ लेने के ल‍िए सभी रजिस्टर्ड किसानों को अपना ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी है.
 
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तकरीबन 12.5 करोड़ किसान इस योजना के तहत पंजीकृत है जिनमे से अभी तक करीब 80 फीसदी क‍िसानों ने अपनी ई-केवाईसी (e-KYC) की प्रक्र‍िया को पूरा करा द‍िया है. e-KYC आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में करा सकते हैं. इसके अलावा आप घर बैठे पीएम क‍िसान की वेबसाइट पर जाकर ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here