पीएम मोदी ने मणिपुर में रखी 7 हजार करोड़ की योजनाओं की नींव, शांति का किया आह्वान

मणिपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर का दौरा किया। यह उनकी पिछले दो साल में राज्य की पहली यात्रा रही, जब यहां जातीय हिंसा भड़की थी। चुराचांदपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने करीब 7 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की आधारशिला रखी और जनसभा को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर की धरती साहस और जज़्बे की प्रतीक है। उन्होंने जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि भारत सरकार हर परिस्थिति में मणिपुर के लोगों के साथ खड़ी है। मोदी ने कहा कि अब राज्य के सैकड़ों गांव सड़क संपर्क से जुड़ चुके हैं और बहुत जल्द जीरीबाम-इंफाल रेलवे लाइन से राजधानी इंफाल राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगी।

उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मणिपुर के लाखों परिवारों तक पहुँचा है। पहले जहाँ केवल 30 हज़ार घरों तक नल से पानी पहुँचता था, वहीं अब साढ़े तीन लाख से अधिक घरों को पाइप जलापूर्ति की सुविधा मिली है।

शांति बहाली पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार बातचीत और समझौते के ज़रिए स्थायी समाधान की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने सभी संगठनों से हिंसा छोड़कर विकास और शांति के रास्ते पर चलने की अपील की।

दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने जातीय हिंसा से विस्थापित परिवारों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिया। गौरतलब है कि मई 2023 में हुई हिंसा में अब तक 260 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हज़ारों परिवार विस्थापित होकर राहत शिविरों में रह रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here