पीएम मोदी ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को दी बधाई, येदियुरप्पा के लिए कही ये बात

नई दिल्ली: बसवराज बोम्मई ने आज कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने राजभवन में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बोम्मई ने कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्पा का स्थान लिया है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीएम मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को पार्टी में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को भी बधाई दी.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर बसवराज बोम्मई को बधाई देते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बोम्मई जी को कर्नाटक के सीएम के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई. वह अपने साथ समृद्ध विधायी और प्रशासनिक अनुभव लेकर आए हैं. मुझे विश्वास है कि वह राज्य में हमारी सरकार द्वारा किए गए काम को आगे बढ़ाएंगे. फलदायी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.”

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हमारी पार्टी और कर्नाटक के विकास के लिए येदियुरप्पा जी के महान योगदान के लिए कोई भी शब्द कभी न्याय नहीं करेगा. दशकों तक, उन्होंने कड़ी मेहनत की, कर्नाटक के सभी हिस्सों में यात्रा की और लोगों के साथ तालमेल बिठाया. उन्हें समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए सराहा जाता है.”

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बोम्मई जी को बधाई और शुभकामनाएं. मुझे यकीन है कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में, वह गरीबों और किसानों की सेवा करने के बीजेपी के संकल्प को और बढ़ावा देंगे. येदियुरप्पा जी ने पूरी निष्ठा के साथ पार्टी और कर्नाटक के लोगों की सेवा की है. कर्नाटक में जमीनी स्तर पर भाजपा को मजबूत करने के लिए उनका योगदान और कड़ी मेहनत वास्तव में प्रेरणादायक है. मुझे यकीन है कि वह पार्टी और सरकार का मार्गदर्शन करते रहेंगे.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here