PM मोदी का निर्देश, PM Cares Fund से खरीदे जाएंगे एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी का संकट गहराता जा रहा है। इसके बीच बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे जाने की मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी ने पीएम कार्स फंड से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर जल्दी से खरीदकर इनको कोरोना से ज्यादा प्रभावित राज्यों को देने के लिए कहा है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है।

हाल ही में पीएम केयर फंड के तहत 713 पीएसए प्लांट लगाने की भी मंजूरी प्रधानमंत्री ने दी थी। पीएम कार्स फंड के तहत अब 500 नए प्रेशर स्विंग सोर्सेशन (पीएसए) ऑक्सीजन प्लांट लगाने को भी मंजूरी दी गई है। देश में इस समय स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं है तो ऑक्सीजन की कमी के चलते कोरोना मरीजों की जान जा रही हैं। वायुसेना ऑक्सीजन की सप्लाई में लगी है तो रेलवे भी जुटा है। हालांकि अभी तक संकट कम होता नहीं दिखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here