फ्रांस कार्टून विवाद पर पीएम मोदी ने कहा- कुछ लोग आतंक के समर्थन में खुलकर आ गए हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सरदार पटेल की जयंती पर केवडिया में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पहुंचकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड को भी संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस में आतंकवाद और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर भी अपनी बात रखी। 

पीएम मोदी ने कहा, प्रगति के इन प्रयासों के बीच, कई ऐसी चुनौतियां भी हैं जिसका सामना आज भारत, और पूरा विश्व कर रहा है। बीते कुछ समय से दुनिया के अनेक देशों में जो हालात बने हैं। जिस तरह कुछ लोग आतंकवाद के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। वो आज वैश्विक चिंता का विषय है। 

‘आतंकवाद से किसी का कल्याण नहीं हो सकता’
पीएम ने कहा, आज के माहौल में, दुनिया के सभी देशों को, सभी सरकारों को, सभी पंथों को, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की बहुत ज्यादा जरूरत है। शांति-भाईचारा और परस्पर आदर का भाव ही मानवता की सच्ची पहचान है। आतंकवाद-हिंसा से कभी भी, किसी का कल्याण नहीं हो सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here