प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को डिपार्टमेंट फॉर प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) के पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित करेंगे। बजट के बाद पीएम मोदी का गति शक्ति पर यह पहला वेबिनार होगा। वेबिनार में भारत सरकार के अलग-अलग डिपार्टमेंट और मंत्रालय के सीनियर ऑफिसर, उद्योग जगत के दिग्गज, हाई लेवल के अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में देश की लॉजिस्टिक क्षमता बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी।
DPIIT ने अपने बयान में कहा कि इस वेबिनार का उदेश्य इकोनॉमिक ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए तालमेल बनाना है। बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री सभी पार्टिसिपेंट्स को गति शक्ति के विजन और बजट के साथ इसके कन्वर्जन्स पर संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद भागीदार 5 सेशन में भाग लेंगे जिनमें देश के लॉजिस्टिक्स सेक्टर के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी।