पीएम मोदी आज करेंगे 17वें भारत-आसियान सम्मेलन की सह-अध्यक्षता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17वें भारत-आसियान के वर्चुअल सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। वियतनाम के प्रधानमंत्री ग्यूयेन तन जूंग भी उनके साथ सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। भारत 10 दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संगठन आसियान को क्षेत्र का सबसे प्रभावशाली समूह माना जाता है।  भारत, चीन, जापान ऑस्ट्रेलिया इसके संवाद साझेदार हैं। लेकिन इस बार यह आसियान बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब दक्षिणी चीन सागर पूर्वी लद्दाख में चीन का आक्रामक व्यवहार देखने को मिल रहा है।

इस सम्मेलन में भारत के साथ आसियान समूह के दस देश हिस्सा लेंगे। इस दौरान कोरोना महामारी के चलते पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था को वापस राह पर लाने के उपायों और सभी देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। 

विदेश मंत्रालय के मुताबिक सम्मेलन में आसियान और भारत के बीच सामरिक साझेदारी की मौजूदा स्थिति और संपर्क, समुद्री सहयोग, कारोबार और वाणिज्य, शिक्षा एवं क्षमता निर्माण जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी। दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) में क्षेत्रीय देशों के अलावा भारत, अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here