पीएम मोदी आज जेएनयू में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के परिसर में स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand) की आदमकद मूर्ति का अनावरण करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से होने वाले इस अनावरण कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी उपस्थित रहेंगे. बयान में कहा गया कि स्वामी विवेकानंद के सिद्धांत और संदेश आज भी देश के युवाओं को राह दिखाते हैं और भारत को गर्व है कि यहां पैदा हुई उनकी जैसी महान शख्सियत आज भी दुनियाभर के करोड़ों लोगों को प्रेरित करती है.

बयान के मुताबिक, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते रहे हैं कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श जितने उनके जीवनकाल में प्रासंगिक थे वह आज भी हैं. प्रधानमंत्री ने हमेशा जोर दिया है कि लोगों की सेवा करने और युवाओं को सशक्त बनाने से देश शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनता है और इससे देश की वैश्विक साख भी बढ़ती है. भारत की समृद्धि और शक्ति यहां के लोगों में निहित है और सभी को सशक्त करने से ही देश आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल कर सकेगा.’

इस बाबत पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से भी जानकारी दी गई. लिखा गया – ‘आज शाम 6:30 बजे, JNU परिसर में स्वामी विवेकानंद की एक प्रतिमा का अनावरण के बाद अपने विचार साझा करूंगा. कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा. मैं आज शाम के इस कार्यक्रम का इंतजार कर रहा हूं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here