पीएम मोदी का 21 अप्रैल को राष्ट्र के नाम संबोधन, लाल किले से 400वें प्रकाश पर्व पर देंगे संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. संस्कृति मंत्रालय की ओर से सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की जानकारी दी गई है. माना जा रहा है कि इस दिन पीएम मोदी दुनियाभर के सिख समुदाय के लोगों को खास संदेश दे सकते हैं. इस मौके पर पीएम मोदी एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे. 

यह पहला मौका है जब पीएम मोदी धार्मिक कार्यक्रम पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी स्वतंत्रता दिवस से इतर 21 अक्तूबर 2018 को भी लाल किले से देश को संबोधित कर चुके हैं. तब  केंद्र सरकार ने आजाद हिंद फौज के 75 वर्ष पूरे होने पर लाल किले पर आयोजन किया था.

इससे पहले 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) ने सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.

गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनका जीवन और संदेश लाखों लोगों को ताकत देता है. पीएम मोदी ने कहा था कि उन्हें हमेशा इस बात की खुशी रहेगी कि उनकी सरकार को गुरु गोबिंद सिंह का 350वां प्रकाश उत्सव (जयंती) मनाने का अवसर मिला. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here