आज देशभर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने होली की शुभकामनाएं दी हैं.
पीएम मोदी ने होली की बधाई देते हुए लिखा, ”आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं. आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे.”
गृह मंत्री अमित शाह ने होली की बधाई देते हुए लिखा, ”समस्त देशवासियों को ‘होली’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. रंग-उमंग, एकता और सद्भावना का यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लाए.”
वहीं राजनाथ सिंह ने कहा कि होली के पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. रंगो का यह त्योहार आप सभी के जीवन में हर्ष और उल्लास के साथ साथ उत्तम स्वास्थ्य एवं समृद्धि लेकर आए
होली हिंदुओं का बड़ा त्योहार है जिसे दुनियाभर में जोर-शोर से मनाया जाता है लेकिन इस बार कोरोना के चलते होली का मजा थोड़ा फीका पड़ सकता है. दरअसल कई राज्यों ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते राज्य में होली के सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी है जिससे इस साल होली का त्योहार हर साल से काफी अलग होगा.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को अपने ‘अच्छे मित्र’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रंगों के त्योहार होली की बधाई दी है. मॉरिसन ने ट्वीट किया है, ‘अपने हिंदू ऑस्ट्रेलियाई समुदाय, अच्छे मित्र नरेंद्र मोदी और इस त्योहार को मना रहे सभी लोगों को खुशहाल एवं रंगीन होली की शुभकामनाएं.’
उन्होंने हिंदी में लिखा, ‘होली की शुभकामनाएं.’ मॉरिसन ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया और कहा कि पिछले साल इस त्योहार पर कोरोना वायरस महामारी का साया रहा था.